ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्म

छत्तीसगढ़ में रफ्तार लील गई जिंदगी: सड़क हादसे में यूट्यूबर की मौत, टुकड़ों में बंट गई बाइक, पिता बोले- इकलौता बेटा था

YouTuber Dies In Road Accident In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार यूट्यूबर की मौत हो गई। उसके साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि बाइक चकनाचूर हो गई। बाइक टुकड़े-टुकड़े हो गई है। मामला दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर का है।

मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले यूट्यूबर का नाम मोहनीश कुमार कर्ष (24) है, जो कुसमुंडा का रहने वाला था। मोहनीश कुमार तेज रफ्तार से कोरबा की ओर जा रहा था, तभी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। घायल युवक को गंभीर हालत में राहगीरों ने जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

स्पोर्ट्स बाइक पर वीडियो बनाने जा रहा था

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मोहनीश कुमार स्पोर्ट्स बाइक पर यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने जा रहा था। वह हर रविवार को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में जाकर वीडियो बनाकर अपलोड करता था।

वह मेरा इकलौता बेटा था- पिता

मृतक के पिता अरुण कुमार कर्ष ने बताया कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली। जब तक वह मौके पर पहुंचे, तब तक उनके बेटे की मौत हो चुकी थी। वह वीडियो बनाने के लिए बाहर जाता था, लेकिन वापस नहीं आ पाया। वह मेरा इकलौता बेटा था।

मामले में पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वाहन काफी तेज गति से चल रहा होगा, जिसके कारण वाहन का टायर भी टूट गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's your reaction?

Related Posts