ब्रेकिंग खबरें

slide 2 of 10
खेलछत्तीसगढ़स्लाइडर

Legend 90 League 2025: लीजेंड्स 90 क्रिकेट के सभी मैच में फ्री-एंट्री, पहले दिन उर्वशी रौतेला की परफॉर्मेंस देख झूमे फैंस; जानिए आज का मुकाबला ?

Urvashi Rautela Dance Video; Legend 90 League 2025 | Raipur News: रायपुर में गुरुवार को लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई। सीरीज के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री, मिस यूनिवर्स और मॉडल उर्वशी रौतेला ने परफॉर्म किया।

अभिनेत्री ने आज की रात गाने पर डांस किया। नाम है मेरा मेरा गाने पर उर्वशी के स्टेप्स देख प्रशंसक भी झूमते नजर आए। 18 फरवरी तक होने वाले सभी मैचों में एंट्री फ्री कर दी गई है।

शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इस क्रिकेट इवेंट के पहले दिन सुरेश रैना और क्रिकेटर शिखर धवन की टीम के बीच मुकाबला हुआ। रैना की छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम ने दिल्ली रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

आज दो मैच होंगे। राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच मैच शाम 4 बजे से खेला जा रहा है। वहीं, गुजरात सैंप आर्मी और बिग बॉयज टीम के बीच मैच शाम 7 बजे से होगा।

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने दिल्ली रॉयल्स को 6 विकेट से हराया

दिल्ली रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172/7 रन बनाए, लेकिन छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 14.4 ओवर में 174/5 रन बनाकर मैच जीत लिया। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की कप्तानी रैना कर रहे थे और दिल्ली रॉयल्स की कप्तानी धवन कर रहे थे।

100 से 1200 रुपये में बिक रहे थे टिकट

इससे पहले रायपुर में हो रही इस क्रिकेट सीरीज को देखने के लिए बुक माई शो पर 100 से 1200 रुपये में टिकट बिक रहे थे। स्टेडियम में लोग अपने साथ खाने-पीने का सामान और पानी की बोतल भी ले जा सकते हैं। गुटखा, नशीले पदार्थ, नुकीली चीजें प्रतिबंधित रहेंगी।

आज शाम 4 और 7 बजे मैच खेले जाएंगे

राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच मैच शाम 4 बजे खेला जाएगा। गुजरात सैम्प आर्मी और बिग बॉयज टीम के बीच मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ये क्रिकेट मैच 15-15 ओवर के होंगे।

राजस्थान किंग्स की कप्तानी ड्वेन ब्रावो कर रहे हैं। दुबई जायंट्स की कप्तानी शाकिब अल हसन कर रहे हैं। गुजरात सैम्प आर्मी की कप्तानी यूसुफ पठान कर रहे हैं, जबकि बिग बॉयज़ की कप्तानी तिलकरत्ने दिलशान कर रहे हैं।

What's your reaction?

Related Posts