ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में फांसी की रस्सी के लिए डबल मर्डर: एक को फंदे पर लटकाया, दूसरे को जमीन में गाड़ा, जानिए कैसे खुला ये राज ?

Two people murder for rope in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक की फांसी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. फिर उसे फंदे से लटका दिया. इसके बाद शव को खेत में दफना दिया। तांत्रिक ने कहा था कि अगर तुम फांसी की रस्सी रखकर जुआ खेलोगे तो हारोगे नहीं। इसलिए नाबालिग दोस्तों ने हत्या को अंजाम दिया. इसका खुलासा 3 साल से लापता विकास का कंकाल मिलने के बाद हुआ. पैसों के लेन-देन में एक और दोस्त की हत्या कर दी गई.

विकास की हत्या के बाद जब आरोपी नहीं पकड़े गए तो उसका मनोबल बढ़ गया। आरोपी ने पैसों के लालच में फिर दोस्त की हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी 2 साल पहले पकड़े गए थे. मस्तूरी पुलिस ने दो दिन पहले ही लापता युवक का कंकाल बरामद किया था।

मल्हार निवासी विकास कुमार कैवर्त्य (19) वर्ष 2020 में धनतेरस के दिन लापता हो गया था। पुलिस मामले की जांच करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। जब बेटा नहीं मिला तो परिजन थाने के चक्कर लगाते रहे। इसे देखते हुए पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की.

एक अन्य मित्र को भी मार कर दफना दिया गया।

विकास के लापता होने के करीब एक साल बाद मल्हार पुरातात्विक स्थल पर एक युवक का शव मिट्टी में दबा हुआ मिला था. पुलिस ने थानों में गुमशुदगी के संबंध में जानकारी जुटाई। इस बीच युवक की पहचान मल्हार निवासी दीपक लोहार (35) के रूप में हुई।

परिजनों से पूछताछ में पता चला कि दीपक 6 दिन से लापता था. पुलिस जांच में पता चला कि उसे आखिरी बार अजय और मणिशंकर के साथ देखा गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर से दीपक के खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली थी.

पैसे के बंटवारे के विवाद में दीपक की हत्या

डीएसपी एविएशन बिहार ने बताया कि विकास की हत्या के करीब एक साल बाद अजय और मणिशंकर समेत उसके चार नाबालिग दोस्तों ने एक बाइक चोरी की थी. दीपक ने पैसे गिरवी रखकर लिए थे। जब उसके दोस्तों ने पैसे बांटने की बात की तो उसने इंकार कर दिया। इस पर अजय और मणिशंकर ने अपने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर दीपक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और शव को जमीन में दबा दिया.

What's your reaction?

Related Posts