ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीतिस्लाइडर

PCC चीफ बनेंगे सिंहदेव ? छत्तीसगढ़ में अगला विधानसभा चुनाव TS के नेतृत्व में लड़ेगी कांग्रेस, जानिए किस बड़े नेता ने दिए संकेत ?

TS Singhdev will become Congress PCC chief: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि कांग्रेस अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगी। उनके नेतृत्व में सरकार बनाएगी। 14 माह की साय सरकार में मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के दाग लग गए। इस पर BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कहा भूपेश बघेल के नेतृत्व को महंत ने ठुकरा दिया है।

TS Singhdev will become Congress PCC chief: चरणदास महंत के इस बयान से अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सियासी पारा हाई है। वहीं बीजेपी ने इस बयान के बहाने भूपेश बघेल पर हमला बोला तो चरणदास महंत ने कहा कि मैंने तो ऐसा नहीं कहा है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करना चाहते हैं।

इसके पहले कोरबा जिले में चरण दास महंत ने कहा था कि यहां कोयला, डीजल, कबाड़ और रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। इसमें विधायक और मंत्री लखनलाल देवांगन को कमीशन मिल रहा है। इसके जवाब में मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबान पर झांके।

कांग्रेस ने भी किया भूपेश बघेल से किनारा-किरण देव

किरण देव सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महंत का यह बयान कांग्रेस के भीतर चल रहे सत्ता-संघर्ष और गुटीय घमासान का ही परिचायक है। कांग्रेस की पूरी विचारधारा ही भ्रष्टाचार केंद्रित है।

जनता ने इस बात को माना था कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में प्रदेश में भयंकर भ्रष्टाचार हुआ, घपले-घोटाले हुए। कांग्रेस ने भूपेश बघेल किनारे लगा दिया। एक तरह से बघेल के नेतृत्व को महंत ने ठुकरा दिया है, जबकि अगले विधानसभा चुनाव में अभी चार साल बचे हैं।

रिश्वत लेने का आरोप लगाए तो उसे सरेआम 5 चप्पल मारिए

TS Singhdev will become Congress PCC chief: कोरबा में चरण दास महंत ने कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर कोई तस्कर कांग्रेस नेताओं पर रिश्वत लेने का आरोप लगाए तो उसे सरेआम 5 चप्पल मारिए। ये बातें उन्होंने कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कही है।

चरणदास महंत ने कहा कि बिजली चोर, कबाड़ चोर इतने सारे चोर हैं, वह हमारे सिर पर नाचते हैं। कोई भी कहीं भी खड़े होकर अगर कोयला, कबाड़ी चोर, डीजल चोर, रेत चोर, आपके पूर्व मंत्री, सांसद पर आरोप लगाता है, मेरे ऊपर आरोप लगाता है तो वहीं पर उसको तड़ाक से चप्पल मारना।

महंत ने कहा कि हमको कोई 5 रुपए भी दिया हो तो, 5 रुपए का पान खिलाया हो तो बताए। मैं 5 हजार की बात नहीं कर रहा हूं। कुछ नहीं बोलते इसका मतलब ये नहीं कि ये सिर पर चढ़कर नाचें। अवैध कारोबारियों को चेतावनी देता हूं कि वो सुधर जाएं या तो उन्हें कांग्रेस की जीत के बाद भागना पड़ेगा।

अवैध कारोबार कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुआ- मंत्री देवांगन

TS Singhdev will become Congress PCC chief: आरोपों का जवाब देते हुए श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि अवैध कारोबार कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुआ था और तब बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी होती थी। भाजपा सरकार ने इस पर लगातार कार्रवाई की है और कई आरोपी जेल में हैं।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस काल में कोयला परिवहन ऑफलाइन था, जिससे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था। अब भाजपा सरकार ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, जिससे पारदर्शिता आई है।

 

What's your reaction?

Related Posts