ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़स्लाइडर

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर छत्तीसगढ़ में छुट्टी: इस जिले के कलेक्टर ने जारी किया आदेश, रामलला के दर्शन के लिए चलेगी ट्रेन

सरगुजा: कलेक्टर विलास भोसकर ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई एक और गारंटी को पूरा करते हुए बुधवार को छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य में श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने स्थानीय अवकाश संबंधी आदेश में 22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर के प्रतिष्ठापन के अवसर पर कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

इसके साथ ही 11 अक्टूबर 2024 को दुर्गा पूजा की महाअष्टमी और 10 दिसंबर 2024 को शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर स्थानीय अवकाश भी घोषित किया गया है.

श्री रामलला दर्शन के लिए अंबिकापुर से ट्रेन चलेगी

धार्मिक नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लोगों को श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाने की घोषणा की है। जिसके लिए श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की जा रही है. श्री रामलला के दर्शन के लिए अंबिकापुर से अयोध्या तक ट्रेन चलेगी।

What's your reaction?

Related Posts