Student beaten up after entering Amity University: रायपुर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में वार्षिक फेस्ट एमी-स्पार्क कार्यक्रम में शुक्रवार रात छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में बाहरी लोग घुस आए थे। वे कार्यक्रम के दौरान हंगामा कर रहे थे और छात्रा से बदसलूकी कर रहे थे।
जब छात्र ने इसका विरोध किया तो बाहरी लोगों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद भागते समय का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर 2 कारों में सवार होकर आए थे।
जिन कारों में युवक आए थे उनमें से एक पर भाजपा का झंडा लगा था। वीडियो में दिख रहा है कि गेट पर गार्ड कार को रोक रहे हैं, लेकिन इस दौरान युवक गार्ड से बहस करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में खरोरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
डीजे नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
दरअसल, एनुअल फेस्ट एमी-स्पार्क के आखिरी दिन डीजे नाइट कार्यक्रम था, जिसमें यूक्रेन की डीजे और वायलिन वादक दानिका परफॉर्म करने आई थीं। एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र रणवीर सिंह अपने कुछ बाहरी दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस आया था।
बाहरी युवक हंगामा कर रहे थे। और डॉस करते हुए यूनिवर्सिटी के छात्र से गाली-गलौज करने लगे, तभी वहां मौजूद छात्र ने उन्हें रोका। इस दौरान रणवीर और उसके दोस्तों ने बहस करते हुए यूनिवर्सिटी के छात्र से मारपीट की।
इस दौरान बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र आदित्य अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गया और वह बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पुलिस जांच कर रही है
इस मामले में खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि एमिटी यूनिवर्सिटी में एनुअल फेस्ट एमी-स्पार्क कार्यक्रम में कुछ छात्रों में मारपीट हो गई। जिसमें छात्र आदित्य अग्रवाल घायल हो गया।
आदित्य अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने रणवीर सिंह और उसके तीन-चार दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। छात्रों से मारपीट करने वाले का पता लगाया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के अलावा बाहर से आए लड़कों की भी जांच की जा रही है।
मारपीट में एबीवीपी और भाजपा के लोग शामिल थे- एनएसयूआई
इस मामले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि एमिटी यूनिवर्सिटी के वार्षिक उत्सव में छात्रों पर मारपीट का मामला सामने आया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी से पूछा कि छात्रों के लिए आयोजित डीजे नाइट में बाहरी लोगों और असामाजिक तत्वों को कैसे प्रवेश दिया गया।
प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि हमें सूचना मिली है और वीडियो फुटेज में मारपीट की पूरी घटना दिखाई दे रही है। यह एबीवीपी और भाजपा के गुंडों ने किया है। एबीवीपी इसका कड़ा विरोध करती है।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन से जांच कमेटी बनाने की मांग
इस मामले में एनएसयूआई जिला ने जांच कमेटी बनाने की मांग की है। प्रशांत ने कहा कि 24 फरवरी को एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ता एमिटी यूनिवर्सिटी जाएंगे और मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ जांच कमेटी बनाने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग करेंगे।
अगर एमिटी यूनिवर्सिटी ने जांच कमेटी नहीं बनाई और मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो हजारों एनएसयूआई कार्यकर्ता एमिटी यूनिवर्सिटी का घेराव करेंगे।
एबीवीपी ने कहा- हम वहां नहीं थे
एमिटी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष अमित मनहरे ने कहा- यह विवाद कुछ बाहरी लोगों के बीच झड़प का नतीजा था, जिसमें एबीवीपी का कोई संबंध नहीं है। एबीवीपी की मांग है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन इसकी जांच करे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करे।