SI Recruitment Result Released In Chhattisgarh List Update: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। 975 पदों के लिए 959 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। भर्ती प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी।
SI Recruitment Result Released In Chhattisgarh List Update: पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुए थे। तब से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। चयन सूची पुलिस विभाग की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जारी कर दी गई है।
एसआई भर्ती 6 साल पहले हुई थी। तब करीब साढ़े 600 पद थे। बाद में 2021 में संशोधित विज्ञापन आया। तब पदों की संख्या बढ़कर 975 हो गई। शारीरिक मापतौल, लिखित परीक्षा के बाद पिछले साल इंटरव्यू हुआ। इसमें 1378 शामिल हुए। फिर मामला कोर्ट पहुंचा।
इन लोगों का हुआ चयन
1/हिना ख़ान महिला सूबेदार ,(महिला ,सामान्य )
2/अफ़साना अंसारी एसआई( महिला ,ओबीसी )
3/अय्यूब अंसारी एसआई (सामान्य ,एक्स सर्विस मैन)
4/अब्दुल रियाज एसआई (सामान्य)
5/ग़ज़ाला अंजुम एसआई (महिला सामान्य )
6/अकबर ख़ान एसआई (सामान्य)
7/रुखसाना बानो एसआई (महिला सामान्य )
8/मोहम्मद फरहान दयाला एसआई (ओबीसी)
9/हसनैन रज़ा एसआई (ओबीसी )
10/ मिसबाहुल हुदा ख़ान ( प्लाटूनकमांडर )सामान्य
सात जनरल कैंडिडेट में एसआई के 5 सूबेदार एक और पीसी के एक समेत कुल सात और तीन ओबीसी जिसमे एक महिला दो पुरुष एसआई शामिल हैं।
चयनित उम्मीदवारों को इन लोगों ने दी बधाई
प्रदेश भर से चयनित उम्मीदवारों अन्य उम्मीदवारी के साथ मुस्लिम समाज के उक्त चयनित महिला पुरुष उम्मीदवारों को रिटायर्ड डीएसपी शोएब अहमद ख़ान, शमशीर ख़ान कादिर ख़ान, शौक़त अली शफीक ख़ान और एएसपी रहे शाहिद अली और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई दी।
देखें सूची..
975 पदों के लिए 1436 दावेदार थे
कोर्ट के निर्देश पर 370 अतिरिक्त पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया था। यह परीक्षा 9 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी। इस आधार पर जुलाई में ही 58 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था। इस तरह 975 पदों के लिए 1436 दावेदार थे।
पुलिस विभाग में सूबेदार, सब इंस्पेक्टर-कैडर और प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 के 975 पदों के लिए 959 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
57 सूबेदार, 577 सब इंस्पेक्टर की भर्ती
इसमें 58 रिक्त पदों के लिए 57 सूबेदार, 577 पदों के लिए 577 सब इंस्पेक्टर, 69 पदों के लिए 69 सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा), 247 पदों के लिए 247 प्लाटून कमांडर, 6 पदों के लिए 2 सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट), 3 पदों के लिए 1 सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज), 6 पदों के लिए 5 सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर), 9 पदों के लिए 1 सब इंस्पेक्टर (रेडियो) की भर्ती की गई है।
रायपुर में एसआई अभ्यर्थियों ने सामूहिक रूप से मुंडवाए थे सिर
अब छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करवाने के लिए अभ्यर्थियों ने सिर मुंडवा लिए हैं। इससे पहले भीख मांगना… दुर्ग से रायपुर तक मैराथन… मूसलाधार बारिश में धरना… यहां तक कि इच्छामृत्यु की मांग… ऐसे कई प्रयास इन अभ्यर्थियों ने किए हैं।