ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़टॉप खबरेंस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में SI कैंडिडेट्स ने कराया मुंडन: रिजल्ट जारी कराने भूख हड़ताल, भीख मांगी, इच्छामृत्यु और बरसते पानी में धरना, पढ़िए अभ्यर्थियों की पीड़ा

SI candidates shaved their heads en masse In Raipur: छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए अभ्यर्थियों ने अब अपना सिर मुंडवा लिया है। इससे पहले भीख मांगना, दुर्ग से रायपुर तक मैराथन दौड़, बारिश में धरना, यहां तक ​​कि इच्छामृत्यु की मांग करना, ऐसे कई प्रयास ये अभ्यर्थी कर चुके हैं।

रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी है। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने सिर मुंडवाकर तेलीबांधा तालाब के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुरुष और महिला अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की।

15 से ज्यादा लोगों ने मुंडवाए सिर

गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान 15 अभ्यर्थियों ने सामूहिक रूप से अपना सिर मुंडवा लिया। वहीं महिला अभ्यर्थियों ने भी अपने बाल कटवा लिए। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो वे भी अपना सिर मुंडवा लेंगी। सभी अभ्यर्थी गृहमंत्री से मिलने उनके आवास भी पहुंचे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।

महिला अभ्यर्थी ने कहा कि हम पिछले 6 सालों से परेशानी झेल रहे हैं। जब सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। तो सरकार को रिजल्ट जारी करने में क्या परेशानी है?

जब भी हम जिम्मेदार लोगों से मिलते हैं तो हमें सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। वे कहते हैं कि 10 दिन में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, लेकिन कितने ही 10 दिन बीत गए, रिजल्ट जारी नहीं हुआ।

गृह मंत्री ने दिया था आश्वासन

कुछ दिन पहले रिजल्ट की मांग को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा के आवास का घेराव भी किया गया था। उस दौरान मंत्री ने अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। उन्होंने कहा था कि डीजीपी के रिटायर होने समेत कई तकनीकी कारणों से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है।

4 दिन बाद अभ्यर्थी फिर उनसे मिलने पहुंचे और रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग की। उन्होंने आश्वासन भी दिया लेकिन रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ। जिसके बाद अभ्यर्थी लगातार अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

कुछ दिन पहले चौक-चौराहों पर भीख मांगी थी

6 सितंबर को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने रायपुर के चौक-चौराहों पर भीख मांगी थी। अभ्यर्थियों ने हाथ में कटोरा थाम रखा था और ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों से भीख मांगते नजर आए थे।

अपनी समस्या बताते हुए एक अभ्यर्थी फूट-फूट कर रोने लगा और गुस्सा भी हुआ। अभ्यर्थी बीएल साहू जो कि पूर्व सैनिक भी हैं, ने कहा कि मुझे रिजल्ट का इंतजार करते हुए 6 साल से ज्यादा हो गए हैं।

What's your reaction?

Related Posts