Shooter of BJP leader Aseem Rai murder case arrested from Maharashtra: बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड में पुलिस ने 12वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. असीम राय को गोली मारने वाले आरोपी विकास तालुकदार को गढ़चिरौली से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई है.
Shooter of BJP leader Aseem Rai murder case arrested from Maharashtra: शनिवार दोपहर करीब 4 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच विकास को पखांजूर थाने लाया गया। जहां पुलिस विकास से पूछताछ कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं.
यह वही आरोपी है, जिसने 2016 में गोंडाहुर थाना अंतर्गत राजनांदगांव के एक व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल ईसी शूटर को 7 लाख रुपये में असीम राय को मारने की डील दी गई थी.
गौरतलब है कि इस घटना के मुख्य आरोपी बप्पा गांगुली समेत 11 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोली चलाने वाले विकास की तलाश की जा रही है. लेकिन वह भी ज्यादा दिनों तक पुलिस से बच नहीं सका और शनिवार को विकास भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
7 जनवरी को बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को हत्याकांड में एसआईटी टीम को बड़ी सफलता मिली.
इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित 18 सदस्यीय एसआईटी टीम ने ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हत्या का पूरा सौदा 7 लाख रुपये में तय हुआ था. कट्टा एक लाख रुपये में खरीदा गया था. आरोपियों के पास से एक पल्सर बाइक और साढ़े तीन लाख रुपये बरामद हुए हैं.














