ब्रेकिंग खबरें

अन्य खबरेंजुर्मटॉप खबरेंप्रवर्तन निदेशालयमनोरंजनस्लाइडर

Raj Kundra ED Raid Update: Pornography केस में राज कुंद्रा के घर ED की रेड, जानिए क्या बोले Shilpa Shetty के वकील ?

Shilpa Shetty Husband; Raj Kundra ED Raid Update | Porn Racket: पोर्नोग्राफी मामले में शुक्रवार सुबह राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी की खबरें आई थीं। हालांकि, अब शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा है कि इस मामले में अभिनेत्री का नाम नहीं घसीटा जाना चाहिए।

प्रशांत पाटिल ने एक बयान में कहा, मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि प्रवर्तन निदेशालय ने मेरी मुवक्किल श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर पर छापेमारी की है। ये खबरें सच नहीं हैं और भ्रामक हैं। उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि यह मामला राज कुंद्रा के खिलाफ चल रहे केस से जुड़ा है, लेकिन वह सच सामने लाने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।

Shilpa Shetty Husband; Raj Kundra ED Raid Update | Porn Racket: आगे प्रशांत ने कहा है, हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम, फोटो या वीडियो का इस्तेमाल न करें, क्योंकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

मुंबई-उत्तर प्रदेश में 15 जगहों पर होगी तलाशी

आपको बता दें कि ऐसी भी खबरें हैं कि जांच के लिए मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों पर तलाशी ली जा रही है। इसके जरिए ईडी मोबाइल एप्लीकेशन और दूसरे माध्यमों से पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन का पता लगा रही है।

राज कुंद्रा पर हॉटशॉट ऐप के जरिए लोगों तक पोर्न कंटेंट पहुंचाने और उसका निर्माण करने का आरोप है। राज कुंद्रा इस ऐप के मालिक हैं। उनका ऐप पहले गूगल और एपल पर उपलब्ध था, हालांकि, 2021 में उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद इसे हटा दिया गया था।

Shilpa Shetty Husband; Raj Kundra ED Raid Update | Porn Racket: सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा के लिए काम करने वाले अरविंद श्रीवास्तव के कानपुर स्थित घर पर भी छापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक, अरविंद की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का मायका कानपुर के बर्रा-8 स्थित एमआईजी ब्लॉक ए में है।

बर्रा स्थित पीएनबी बैंक में मां के साथ 10 जनवरी 2008 को ज्वाइंट अकाउंट खोला गया था। उस वक्त हर्षिता के खाते में सिर्फ 20 हजार रुपये थे। इसके बाद मई 2019 से 2021 के बीच हर्षिता के खाते में 2 करोड़ 33 लाख 222 रुपये पहुंचे।

Shilpa Shetty Husband; Raj Kundra ED Raid Update | Porn Racket: बैंक खाते में अचानक दो करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम कैसे ट्रांसफर हो गई। इस पैसे को सीधे राज कुंद्रा से जोड़ा जा रहा है।

पिता से पूछताछ कर रही है ईडी की टीम

Shilpa Shetty Husband; Raj Kundra ED Raid Update | Porn Racket: अरविंद और उनकी पत्नी हर्षिता कानपुर स्थित अपने घर पर नहीं मिले। लेकिन ईडी की टीम घर पर पिता और परिवार से पूछताछ कर रही है। पूरी जांच बैंक खाते में मिली रकम पर आधारित है।

What's your reaction?

Related Posts