Satyendra Jain gets bail in Money Laundering Case: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी। जमानत देते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि मुकदमा जल्द खत्म होने की संभावना नहीं है।
ईडी ने 24 अगस्त 2017 को सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन के खिलाफ जांच शुरू की थी। ईडी ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र ने अपने से जुड़ी 4 कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की।
ईडी ने आरोप लगाया था कि जैन ने इन फर्जी कंपनियों के जरिए मिले पैसों का इस्तेमाल 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 के बीच कई लोगों के नाम पर चल संपत्तियां खरीदने में किया। इसके अलावा उसने इसका इस्तेमाल दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन चुकाने में किया।
जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि मामले में सत्येंद्र से पूछताछ की गई। जिसमें वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। सत्येंद्र के अलावा पूनम जैन, अजीत प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद 30 मई 2022 को सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया था।
इलाज के लिए मिली थी 42 दिन की जमानत
26 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल कंडीशन के आधार पर जैन को 6 हफ्ते की जमानत दी थी। 11 जुलाई को उनकी जमानत की आखिरी तारीख थी। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था- “जैन निजी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं, लेकिन किसी गवाह को प्रभावित नहीं करेंगे। न ही दिल्ली से बाहर जाएंगे। उनका जो भी इलाज चल रहा है, उसकी रिपोर्ट 10 जुलाई तक जमा करें।”
जैन 31 मई 2022 से हिरासत में थे। 6 अप्रैल 2023 को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने मई 2023 में सुप्रीम कोर्ट में अपील की, जहां से उन्हें 360 दिन बाद 42 दिन की जमानत मिली।
ईडी का दावा- सत्येंद्र ने अब तक 16 बार ट्रायल कोर्ट से तारीख ली है ईडी ने दावा किया था कि आप नेता ट्रायल कोर्ट में चल रही सुनवाई पर बार-बार तारीख मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया था कि जैन ने अब तक 16 बार ट्रायल कोर्ट से तारीख ली है। जैन मई में एक हफ्ते में 3 बार अस्पताल गए थे 25 मई 2023 की सुबह आप नेता सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के वॉशरूम में फिसलकर गिर गए।
उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में शिफ्ट किया गया और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया।














