ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मटॉप खबरेंदेश-विदेशमनोरंजनस्लाइडर

सैफ के संदिग्ध हमलावर को पूछताछ के बाद छोड़ा: आकाश ने कहा-मैं गुनहगार नहीं, रिश्तेदार के घर जा रहा था, जानिए क्या बोली पुलिस ?

Saif Ali Khan Attack Suspect Arrested From Durg Update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नौजिया को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है। उसे दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया।

Saif Ali Khan Attack Suspect Arrested From Durg Update: इसके बाद मुंबई पुलिस शनिवार देर रात दुर्ग आरपीएफ पोस्ट पहुंची, जहां आकाश कन्नौजिया से कई घंटों तक पूछताछ की गई। जिसके बाद उसे आज (रविवार) सुबह रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया गया।

Saif Ali Khan Attack Suspect Arrested From Durg Update: मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा, हम कल से ही कह रहे हैं कि वह सिर्फ संदिग्ध है, किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले जांच कर लें। हम उसे छोड़ रहे हैं। वह आरोपी नहीं है, हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे हैं।

मुंबई पुलिस ने दुर्ग आरपीएफ को संदिग्ध का फोटो भेजा था

Saif Ali Khan Attack Suspect Arrested From Durg Update: दरअसल, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध का फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से भागा है।

Saif Ali Khan Attack Suspect Arrested From Durg Update: शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस जैसे ही दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची, आरपीएफ ने ट्रेन की हर बोगी की जांच के बाद उसे पकड़ लिया।

चांपा रिश्तेदार के घर जा रहा था

Saif Ali Khan Attack Suspect Arrested From Durg Update: आरपीएफ ने फोटो मिलान के बाद जनरल बोगी में बैठे युवक आकाश कन्नौजिया को हिरासत में ले लिया था। आकाश कन्नौजिया ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई के कोलाबा का रहने वाला है। वह जांजगीर चांपा में रिश्तेदार के यहां जा रहा था।

Saif Ali Khan Attack Suspect Arrested From Durg Update: दुर्ग आरपीएफ ने फोटो मुंबई पुलिस को भेजकर पुष्टि की। इसके बाद आरपीएफ ने संदिग्ध को आरपीएफ पोस्ट के अंदर ही बैठाए रखा। संदिग्ध के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस से पीएसआई प्रदीप फुंडे और पीसी योगेश नरवड़े रात आठ बजे फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

रात में संदिग्ध से पूछताछ की गई

उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट से कैब बुक की और दुर्ग आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और संदिग्ध से कई घंटे पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों अफसरों ने रात करीब 12 बजे खाना खाया, फिर आरपीएफ पोस्ट जाकर दोबारा पूछताछ की।

पीएसआई प्रदीप फुंडे ने पहले बताया था कि वह संदिग्ध को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाएंगे। वहां जांच की जाएगी। इसके बाद ही तय होगा कि वह आरोपी है या नहीं। लेकिन इससे पहले उसे छोड़ दिया गया। आकाश कैलाश कनौजिया ने पूछताछ में क्या बताया, इस बारे में अफसरों ने कोई जानकारी नहीं दी।

क्या है पूरा मामला?

अभिनेता सैफ अली खान पर 15 जनवरी की देर रात मुंबई में चाकू से हमला किया गया। यह घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर रात करीब 2.30 बजे हुई।

हमले में अभिनेता को गर्दन, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगहों पर चाकू घोंपा गया। हमले में पीठ पर चाकू का एक टुकड़ा भी घुस गया। घायल सैफ को रात में ही लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बेटे तैमूर को लेकर पैदल अस्पताल में दाखिल हुए सैफ

लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने बताया था कि सैफ अपने बेटे तैमूर को लेकर पैदल अस्पताल के अंदर दाखिल हुए। उनके हाथ पर दो घाव थे। गर्दन पर भी घाव था जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है। रीढ़ के पास फंसा चाकू का टुकड़ा सर्जरी के जरिए निकाला गया है।

सैफ को संक्रमण से बचाने के लिए डॉक्टरों ने उनसे मिलने वालों पर रोक लगा दी है। डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में रिकवरी हो जाएगी।

नौकरानी ने बताया- हमलावर ने मांगे थे एक करोड़ रुपए

यह घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे की बताई जा रही है, जहां बच्चों की देखभाल करने वाली नौकरानी (नानी) अरियामा फिलिप उर्फ ​​लीमा मौजूद थी। उसने पुलिस को बताया कि उसने बाथरूम के पास एक परछाई देखी थी।

उसे लगा कि करीना अपने छोटे बेटे को देखने आई होगी, लेकिन तभी एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिसने उसे धमकाते हुए एक करोड़ रुपए मांगे। हमलावर को देखकर नौकरानी चीख पड़ी।

आवाज सुनकर सैफ अली खान बच्चों के कमरे में पहुंचे। सैफ को देखते ही अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई। इसी बीच दूसरी नौकरानी भी आ गई।

What's your reaction?

Related Posts