Saif Ali Khan Attack Case; Chhattisgarh Suspect Detained | Mumbai Police: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को मुंबई पुलिस के इनपुट पर आरोपी को दुर्ग स्टेशन से हिरासत में लिया गया। आरपीएफ ने उसे दोपहर करीब डेढ़ बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से उतार लिया।
Saif Ali Khan Attack Case; Chhattisgarh Suspect Detained | Mumbai Police: दुर्ग आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि आरपीएफ ने कई ट्रेनों में उसकी तलाश की।
Saif Ali Khan Attack Case; Chhattisgarh Suspect Detained | Mumbai Police: इस दौरान उसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उतारकर अपनी हिरासत में रखा। आरपीएफ टीआई का कहना है कि मुंबई पुलिस दुर्ग आ रही है। उससे पूछताछ करेगी।
जनरल बोगी में बैठा था संदिग्ध
Saif Ali Khan Attack Case; Chhattisgarh Suspect Detained | Mumbai Police: संदिग्ध का नाम आकाश कन्नौजिया है। वह मुंबई का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में बैठा था।
Saif Ali Khan Attack Case; Chhattisgarh Suspect Detained | Mumbai Police: मुंबई से भेजे गए फोटो के आधार पर आरपीएफ के जवान लगातार अलग-अलग ट्रेनों में तलाशी कर रहे थे।
Saif Ali Khan Attack Case; Chhattisgarh Suspect Detained | Mumbai Police: बताया जा रहा है कि ज्ञानेश्वरी ट्रेन दोपहर करीब डेढ़ बजे दुर्ग पहुंची तो संदिग्ध जनरल बोगी में बैठा था। वहां से संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया।
क्या है पूरा मामला
मुंबई में बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला किया गया। यह घटना बुधवार रात करीब 2.30 बजे मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर हुई।
इस हमले में अभिनेता को गर्दन, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगहों पर चाकू घोंपा गया। हमले में चाकू का एक टुकड़ा पीठ पर भी लगा। घायल सैफ को रात में ही लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सैफ अपने बेटे तैमूर को लेकर पैदल ही अस्पताल में दाखिल हुए
लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने बताया, “सैफ अपने बेटे तैमूर को लेकर पैदल ही अस्पताल के अंदर दाखिल हुए। उनके हाथ पर दो घाव थे। गर्दन पर भी एक घाव था, जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है।
रीढ़ के पास फंसा चाकू का टुकड़ा सर्जरी के जरिए निकाल दिया गया है। सैफ को संक्रमण से बचाने के लिए डॉक्टरों ने उनसे मिलने आने पर रोक लगा दी है। डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में सब ठीक हो जाएगा।
नौकरानी ने बताया- हमलावर ने मांगे थे एक करोड़ रुपए
यह घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे की बताई जा रही है, जहां बच्चों की देखभाल करने वाली नौकरानी (नानी) अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी। उसने पुलिस को बताया कि उसने बाथरूम के पास एक परछाई देखी थी।
Saif Ali Khan Attack Case; Chhattisgarh Suspect Detained | Mumbai Police: उसे लगा कि करीना अपने छोटे बेटे को देखने आई होगी, लेकिन तभी एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिसने उसे धमकाते हुए एक करोड़ रुपए मांगे। हमलावर को देखकर नौकरानी चीख पड़ी।
Saif Ali Khan Attack Case; Chhattisgarh Suspect Detained | Mumbai Police: आवाज सुनकर सैफ अली खान बच्चों के कमरे में पहुंचे। सैफ को देखते ही एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच एक अन्य नौकरानी भी आ गई।