ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: देशी कट्टे के साथ युवक को पकड़ा, कमर में फंसाकर दिखा रहा था रौब

Raipur police arrested young man with country made pistol: रायपुर की खम्हारडीह पुलिस ने एक शख्स को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. युवक ने कमर में पिस्तौल फंसा रखी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब खम्हारडीह पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुरुवार को खम्हारडीह थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रावण तालाब कचना के पास एक व्यक्ति अपने पास देशी पिस्टल रखे हुए है. इसकी सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम रवाना की गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की पहचान की, फिर उसे घेर लिया।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ में उस शख्स ने खुद को रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र का रहने वाला सुरेश यादव बताया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

What's your reaction?

Related Posts