ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मटॉप खबरेंस्लाइडर

कत्ल और रेप से क्यों धर्रा रही राजधानी ? हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप, 80 दिन में 23 हत्या और 40 बलात्कार, पढ़िए जुर्म, जेल और खूनी कहानी

Raipur Crime Graph Murder Rape Firing Cases Alert: रायपुर में अपराध का ग्राफ रेड अलर्ट पर है। हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन बलात्कार हो रहा है। 80 दिनों में अलग-अलग अपराधों के 2000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इनमें 23 हत्याएं और 40 बलात्कार व अन्य अपराध शामिल हैं। हाल ही में जेल के बाहर एक युवक को गोली मार दी गई। एक को जिंदा जला दिया गया।

बढ़ते अपराध के बीच अलग-अलग मामलों की हमने पड़ताल की। ​​पता चला कि ज्यादातर अपराध छोटे-मोटे विवाद, नशे की लत और शौक पूरे करने के चलते किए गए। इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं।

मामला: 1- जेल के बाहर गोली मारी

4 नवंबर को आरोपियों ने संतोषी नगर निवासी शेख साहिल को रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर गोली मार दी थी। घटना में शेख साहिल घायल हो गया था। गोली उसकी गर्दन में फंस गई थी। दोनों पक्षों के बीच विवाद जेल के अंदर से शुरू हुआ था। पुलिस ने मामले में 6 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

विवाद की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी इलाके के विवाद में एक-दूसरे को निशाना बनाते थे। 4 नवंबर को शेख साहिल पर गोली चलाने वाले गिरोह के सदस्यों को पता चला कि वह बाहर अकेला है, तो उन्होंने वहां जाकर उसे गोली मार दी।

केस:-2- रायपुर में गैंगवार और डबल मर्डर

रायपुर में सोमवार रात हरीश गिरोह ने शराब दुकान पर हुए विवाद में रोहित सागर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसकी खबर मिलते ही रोहित गिरोह के लड़कों ने हरीश को उसके घर से अगवा कर उसकी हत्या कर दी। दोनों ही मामले विधानसभा थाना क्षेत्र के हैं।

एएसपी कीर्तन राठौर के मुताबिक आमासिवनी स्थित विदेशी शराब भट्ठी में खाने-पीने के दौरान विवाद हुआ था। इसी दौरान रोहित सागर की हत्या कर दी गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवक चाकू और डंडे से हमला करते नजर आ रहे हैं। रोहित सागर की हत्या हरीश साहू और 3-4 अन्य लड़कों ने की है।

मामला: 3- गुढ़ियारी में विवाहित महिला से सामूहिक दुष्कर्म

रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय नवविवाहिता से उसके रिश्तेदार और दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि महिला को बहला-फुसलाकर पड़ोसी के घर ले जाया गया। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों की पहचान बिज्जू मरकाम और बिहारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दोनों आरोपी बिहार के बताए जा रहे हैं।

अब पढ़िए कौन सा अपराध कितना है?

ये सिर्फ तीन मामले नहीं हैं, बल्कि रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ाने वाले आदतन अपराधियों की हकीकत है। पिछले 80 दिनों में हत्या के 23, हत्या के प्रयास के 20, बलात्कार के 40, धोखाधड़ी के 60, बलवा के 20 और चोरी के 250 से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं।

हालांकि हत्या और हत्या के प्रयास के अधिकांश मामलों में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन धोखाधड़ी, चोरी, बलात्कार और मारपीट के अधिकांश मामलों में पुलिस खाली हाथ है।

रायपुर में हुई इतनी वारदातें

अपराधसंख्या
हत्या7
हत्या का प्रयास5
बलात्कार17
अपहरण40
लूट3
नकबजनी34
चोरी108
बलवा7
ख्यानत2
धोखाधड़ी25
चोट372
शीलभंग9
यौन उत्पीड़न3

(अक्टूबर माह में हुए अपराध की जानकारी: सोर्स पुलिस विभाग)

विजुअल पुलिसिंग के बाद भी नियंत्रण नहीं

अपराधियों में पुलिस का खौफ कायम रहे, इसके लिए विभाग के अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को विजुअल पुलिसिंग करने और आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिले के थाना प्रभारी लगातार कार्रवाई भी कर रहे हैं। इसके बाद भी अपराध पुलिस के नियंत्रण से बाहर हैं।

अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं?

एक रिटायर्ड अधिकारी ने बताया कि शहर में आसानी से उपलब्ध होने वाले सूखे नशे अपराध बढ़ने का बड़ा कारण हैं। आरोपी गांजा, नशीली गोलियां और शराब के नशे में आवेश में आकर अपराध कर रहे हैं।

जब तक पुलिस नशा बेचने वाले आरोपियों पर नियंत्रण नहीं करेगी, तब तक अपराध का ग्राफ नहीं गिर सकता। अपराधी इतने बेलगाम हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं रहा।

हर तीसरे दिन एक हत्या और बलात्कार का फॉर्मूला?

दरअसल, 80 दिनों में 23 लोगों की हत्या हुई है। इस हिसाब से 80 (÷) 23 = 3, यानी हर तीसरे दिन एक व्यक्ति की हत्या हो रही है। वहीं, 80 दिनों में 40 बलात्कार के मामले आए हैं, तो इसी फॉर्मूले के हिसाब से हर दूसरे दिन एक लड़की या महिला से बलात्कार हो रहा है।

बढ़ते अपराध पर क्या बोले चरणदास महंत ?

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि हर गली-मोहल्ले में शराब मिल रही है, लोग पीकर मारपीट कर रहे हैं। दो दिनों में अकेले रायपुर में इसके उदाहरण सामने आए हैं। धान खरीदी के दौरान भी प्रदेश में मारपीट शुरू हो गई है, लोग चाकूबाजी करने लगे हैं।

महंत ने कहा कि सिर्फ सरकार की आलोचना करना हमारा उद्देश्य नहीं है। सरकार जहां अच्छा काम करेगी, उसकी तारीफ भी करेंगे, गलत कामों पर पीठ पीछे भी करेंगे और सामने भी।

आरोपियों को झाड़-फूंक कर जेल भेजेगी भाजपा

भाजपा नेता केदार गुप्ता ने चरणदास महंत के बयान पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को बर्बाद कर दिया है।

नकली होलोग्राम लगाकर शराब बेची गई और 2200 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। घोटाले को संरक्षण देने वाली आपकी सरकार थी। कांग्रेस सरकार में शराब और सूखे नशीले पदार्थों का कारोबार हर गली-मोहल्ले में फैला हुआ था। भाजपा सरकार सत्ता में आ गई है, अब झाड़-फूंक कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।

अपराधियों पर पुलिस की नजर

रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर एएसपी लखन पटेल ने कहा कि आरोपियों ने गुस्से और नशे में अपराध किया था। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि शहर के अपराधियों पर निगरानी है, लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। विजिलेंस बदमाशों को समय-समय पर थाने बुलाकर समझाइश दे रही है।

What's your reaction?

Related Posts