ब्रेकिंग खबरें

टॉप खबरेंदेश-विदेशराजनीतिस्लाइडर

हरियाणा में MODI पर बरसे Rahul Gandhi: संकल्प यात्रा में बोले- PM मोदी जी के भगवान अडानी, मोदी जी ने किसानों को आतंकवादी कहा

Rahul Gandhi Haryana Road Show LIVE Update Priyanka Gandhi Ambala Election 2024: हरियाणा चुनाव के बीच राहुल गांधी ‘हरियाणा विजय संकल्प यात्रा’ निकाल रहे हैं। पहले दिन सोमवार 30 सितंबर को यह यात्रा नारायणगढ़ से शुरू हुई। फिलहाल यात्रा थानेसर पहुंच चुकी है। जहां एक जनसभा हो रही है।

इससे पहले राहुल ने नारायणगढ़ की जनसभा में कहा, ‘हरियाणा में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। बाकी सभी छोटी पार्टियां भाजपा के साथ हैं। अग्निवीर योजना सैनिकों की पेंशन हड़पने का एक तरीका है।’

उन्होंने कहा कि हरियाणा में अडानी की सरकार की जरूरत नहीं है। किसान और मजदूरों की सरकार बनेगी। जब भी मेरी जरूरत होगी, भाषण देने के लिए। आपको सिर्फ आदेश देना है, मैं हाजिर हो जाऊंगा। इस यात्रा में राहुल की बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 10 साल पुराने आरोप लगा रहे हैं।

राहुल ने कहा- मोदी-शाह, अडानी और भागवत चक्रव्यूह चला रहे हैं

राहुल ने कहा- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अडानी और मोहन भागवत, ये चक्रव्यूह चला रहे हैं। आप अपने बच्चों को कॉलेज भेजते हैं, पहले सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी थे, अब प्राइवेट कॉलेज में लाखों रुपए खर्च होते हैं।

स्वास्थ्य क्षेत्र में भी यही हो रहा है। अस्पतालों से आपका पैसा लूटा जाता है। महंगाई के कारण आप जो भी खरीदते हैं, वह बीस-पच्चीस अरबपतियों के पास जाता है।

अडानी मोदी के भगवान हैं, जो कहते हैं, वही करते हैं

राहुल गांधी ने कहा- कुछ साल पहले मैं असम के एक मंदिर में गया था। पंडित जी ने कहा कि राहुल, तुम जिस चीज में भगवान देखना चाहोगे, तुम्हें वहीं भगवान दिखेंगे। अडानी नरेंद्र मोदी के भगवान हैं, अडानी जी जो कहते हैं, नरेंद्र मोदी वही करते हैं।

अडानी जी कहते हैं कि मुझे मुंबई एयरपोर्ट चाहिए, तो वे इस काम को करवाने के लिए सीबीआई और ईडी भेजते हैं। लोगों की जेब से पैसा निकालकर अरबपतियों की जेब में पहुंचाने का लक्ष्य है। नरेंद्र मोदी यह काम करते हैं।

मोदी जी ने किसानों को आतंकवादी कहा

राहुल गांधी ने कहा- आपने पिछले चुनाव में देखा होगा, चुनाव चल रहा था। हमने जाति जनगणना की बात की। किसानों के कर्ज माफ करने की बात की। नरेंद्र मोदी जी सिर्फ बांटने का काम करते हैं। वो हिंदू और मुसलमान को बांटने की बात करते हैं। वो किसानों को आतंकवादी कहते हैं।

भाइयों और बहनों, मैं जैविक नहीं हूं। बाकी सब जैविक है। मेरा ऊपर वाले भगवान से सीधा संवाद है। वो मुझे आदेश देते हैं और मैं उन्हें लागू करता हूं। मुझे पता भी नहीं। भगवान ने मुझे भेजा है। वो जो कहते हैं, मैं वही करता हूं।

अडानी के हथियार बेचने के लिए अग्निवीर योजना बनाई

राहुल ने कहा- अग्निवीर योजना में मोदी जी ने 2 तरह के सैनिक बनाए हैं। एक जिन्हें सारी सुविधाएं मिलेंगी, दूसरे जिन्हें पेंशन, कैंटीन या शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा। मोदी जी ने ऐसा क्यों किया, क्योंकि वो सेना को अडानी के हथियार बेचना चाहते हैं।

What's your reaction?

Related Posts