ब्रेकिंग खबरें

टॉप खबरेंदेश-विदेशराजनीतिस्लाइडर

राहुल गांधी का BJP और RSS पर अटैक: कहा- ये लोग मुझे देखकर छिप जाते हैं, मैं मोदी से नफरत नहीं करता, कांग्रेस नेता शेर, RSS में दम नहीं

Rahul Gandhi Haryana Road Show LIVE Speech Update Sonipat Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा का दूसरा दिन सोनीपत के गोहाना में संपन्न हुआ। यात्रा सुबह करीब 11:30 बजे झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू हुई, जो सोनीपत के 5 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए शाम को गोहाना पहुंची।

यात्रा के दौरान राहुल ने सोनीपत में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता शेर हैं, लेकिन आरएसएस वालों में हिम्मत नहीं है। ये लोग मुझे देखकर छिप जाते हैं। मैं संसद में भाषण भी देता हूं तो पीएम नरेंद्र मोदी बाहर निकल जाते हैं। मैं बीजेपी से नहीं, मोदी से नफरत करता हूं।

राहुल ने पीएम मोदी से पूछा कि गुजरात में अडानी पोर्ट पर ड्रग्स पकड़ी गई, उस पर क्या कार्रवाई हुई? यह हरियाणा की जनता को बताएं। राहुल गांधी ने हरियाणा में बीजेपी सरकार के परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को परिवार परीक्षा पत्र बताया।

इसके बाद उन्होंने गोहाना में जनसभा को भी संबोधित किया। यहां राहुल ने सोनीपत के मातूराम की मशहूर जलेबी खाई। इसके साथ ही लोगों ने उन्हें चावल भेंट किए. ये उसी फसल के चावल थे, जिसकी पौध खुद राहुल गांधी ने सोनीपत के खेत में लगाई थी.

यहां उन्होंने समर्थकों को संबोधित भी किया. सोमवार (30 सितंबर) को राहुल गांधी की यात्रा अंबाला के नारायणगढ़ से शुरू होकर कुरुक्षेत्र के थानेसर में खत्म हुई.

आरएसएस वाले मुझे देखकर छिप जाते हैं

देखिए आजकल क्या होता है, जब मैं सड़क पर निकलता हूं तो मुझे दो तरह के लोग मिलते हैं. एक मुस्कुराता है, वो कांग्रेसी है. एक मुझे ऐसा दिखता है, मैं कहता हूं आरएसएस. वो छिप नहीं सकते. वो भेष बदलकर आते हैं. हमारे लोग भी डर के मारे वहां भाग गए. वो वहां मुस्कुरा नहीं सकते.

उन्हें नरेंद्र मोदी के सामने चुपचाप बैठना पड़ता है. आप लोग बैठे हैं, सब मुस्कुरा रहे हैं. वो सब ऐसे ही बैठते हैं और अमित शाह का भाषण, नरेंद्र मोदी का भाषण देखते हैं. ये पार्टी प्यार की पार्टी है.

What's your reaction?

Related Posts