ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

पुष्पा-2 का सारा कलेक्शन लूट ले गए लुटेरे: छत्तीसगढ़ के टॉकीज में गार्ड को पीटा, गर्दन पर चाकू अड़ाया, जानिए कितने लाख की लूट ?

Pushpa 2 Collection Robbery; Durg Bhilai Mukta Talkies Case | Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल से लुटेरों ने 1 लाख 17 हजार रुपए लूट लिए। पुष्पा-2 फिल्म के चलते सभी सिनेमा हॉल हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म की कमाई देखकर लुटेरों ने साजिश रची। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

Pushpa 2 Collection Robbery; Durg Bhilai Mukta Talkies Case | Chhattisgarh News: बदमाशों ने गार्ड से मारपीट की और उसकी गर्दन पर चाकू रखकर वारदात को अंजाम दिया। 2 नकाबपोश लुटेरों ने टॉकीज के अंदर लूटपाट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सुरक्षा के लिए एक गार्ड ड्यूटी पर

रविवार-सोमवार की रात 2 बजे आखिरी शो खत्म हुआ। इसके बाद वहां के कर्मचारी टॉकीज बंद कर घर चले गए। वहां सुरक्षा के लिए एक गार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी। सोमवार सुबह करीब 4 बजे 2 नकाबपोश लड़के बाइक पर आए।

इस दौरान दोनों सीधे सिनेमा हॉल के अंदर घुस गए। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड नोहर देवांगन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। उसे एक कमरे में बंद कर दिया।

दो लॉकरों से पैसे चुराए

इसके बाद उससे लॉकर की चाबी ली। वहां से 1 लाख 17 हजार रुपए लूट लिए। जब ​​लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया तो एक लॉकर में 52 हजार रुपए और दूसरे में 65 हजार रुपए थे। दोनों लॉकर खाली कर फरार हो गए।

टॉकीज के मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत

घटना के बाद सुबह जब टॉकीज का स्टाफ ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने देखा कि सिनेमा हॉल का दरवाजा खुला हुआ है। फिर उसने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर से गार्ड चिल्लाता हुआ बाहर आया।

Pushpa 2 Collection Robbery; Durg Bhilai Mukta Talkies Case | Chhattisgarh News: उसने उन्हें पूरी सच्चाई बताई। इसके बाद स्टाफ ने मैनेजर दीपक कुमार को बुलाया। मैनेजर ने गार्ड के साथ मिलकर पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई।

डीवीआर भी ले गए

इस मामले में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि लुटेरे टॉकीज में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए हैं। पुलिस को लूट की कोई फुटेज नहीं मिल पाई है।

Pushpa 2 Collection Robbery; Durg Bhilai Mukta Talkies Case | Chhattisgarh News: पुलिस ने आसपास लगे दूसरे कैमरों से फुटेज हासिल की है। इसमें देखा जा सकता है कि दो नकाबपोश आरोपी मॉल में घुसे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

What's your reaction?

Related Posts