ब्रेकिंग खबरें

जुर्मटॉप खबरेंस्लाइडर

सड़क पर बिछी 10 लोगों की लाशें: कैंटर से टकराई पिकअप बोलेरो, 5 लोग गंभीर रूप से घायल, 8 ने मौके पर ही तोड़ा दम

Punjab Ferozepur Accident Photos Update | Ferozepur News: पंजाब के फिरोजपुर में एक बोलेरो पिकअप और कैंटर की टक्कर हो गई है। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है। जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा आज सुबह फिरोजपुर के मोहन के उताड़ गांव के पास हुआ। घटना के वक्त पिकअप में 25 से ज्यादा लोग सवार थे।

वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को राहगीरों और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह हादसा फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर हुआ। फिलहाल, फिरोजपुर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

नियंत्रण खोने के बाद पिकअप कैंटर से टकरा गई

जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह बराड़ ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स (एसएसएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद नेशनल हाईवे को खाली करवाया गया, क्योंकि पीछे भारी जाम लगा हुआ था।

इंस्पेक्टर बराड़ ने बताया है कि बोलेरो पिकअप में मजदूर सवार थे। वे फिरोजपुर से ग्रामीण क्षेत्र में जा रहे थे। इस दौरान पिकअप अनियंत्रित हो गई, जिससे पीछे से आ रहे कैंटर से जा भिड़ी। अस्पताल ले जाते ही 8 से अधिक लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। कुछ की इलाज के दौरान मौत हो गई।

ग्रामीण बोले- कैंटर चालक की गलती से हुआ हादसा

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि बोलेरो पिकअप में सवार सभी लोग शादियों में वेटर का काम करने जाते थे। उक्त पिकअप में आज गांव सूफेवाला के करीब 10 युवक वेटर के काम के लिए सवार हुए थे। फिलहाल इनमें से किसकी मौत हुई, कौन बच गया।

इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। ग्रामीण ने बताया कि गांव के एक युवक की मौत की सूचना हमें मिली है। यह हादसा सुबह करीब 7:45 बजे हुआ। कैंटर चालक की गलती से यह हादसा हुआ। काम के दूसरे दिन ही चली गई जान

मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया- इस हादसे में मेरे भतीजे जसवंत सिंह सत्तू की मौत हो गई है। आज उसका काम का दूसरा दिन था। उसने कल काम शुरू किया था और आज उसकी मौत हो गई।

हादसे के तुरंत बाद ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद सभी ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप सवार युवकों के शव हाईवे किनारे खेतों में पड़े रहे।

डीएसपी ने कहा- कैंटर और पिकअप में सीधी टक्कर हुई

इस बारे में डीएसपी सतनाम सिंह ने बताया है कि बोलेरो पिकअप गाड़ी गुरु हर सहाय से जलालाबाद की तरफ जा रही थी। बोलेरो में मजदूर सवार थे। वहीं, कैंटर जलालाबाद से फिरोजपुर जा रहा था। जब वह शहीद उधम सिंह कॉलेज के पास पहुंचा तो अचानक दोनों में सीधी टक्कर हो गई।

इसमें पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पिकअप में सवार सभी लोग दुर्घटनास्थल से काफी दूर जा गिरे। घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हमारी सभी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल हादसा कोहरे के कारण हुआ लग रहा है, लेकिन जांच जारी है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

What's your reaction?

Related Posts