ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़स्लाइडर

Kawardha हत्याकांड की सियासी कहानी: Bhupesh Baghel ने जारी की 167 लोगों की सूची, EX CM बोले- क्या फांसी दिलाना चाहती है सरकार ?

Political story of Kawardha massacre Bhupesh Baghel: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा मामले में 167 लोगों की सूची जारी की है। इनके खिलाफ बिना जांच के एफआईआर दर्ज की गई है। बघेल ने कहा कि उन्हें किसी माध्यम से एफआईआर की यह कॉपी मिली है, सरकार को एफआईआर की कॉपी सार्वजनिक करनी चाहिए।

दरअसल, बघेल ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 137 लोग साहू समाज के हैं। इनके खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। सरकार को बताना चाहिए कि इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है या नहीं।

Political story of Kawardha massacre Bhupesh Baghel: वहीं, आजीवन कारावास और मृत्युदंड की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं। क्या सरकार 167 लोगों को फांसी पर चढ़ाना चाहती है?

ये धाराएं लगाई गईं

बघेल ने कहा कि भारतीय दंड संहिता के तहत धाराएं लगाई गईं। 103 ए हत्या, 102 (2), मॉब लिंचिंग द्वारा हत्या, 238 (ए) 191 बी दंगा जैसी आधा दर्जन से अधिक धाराएं लगाई गईं। 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगों में 5 लोग मृतक कचरू साहू का पोस्टमार्टम करवाने मध्य प्रदेश गए थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पता चलता है कि बिना किसी जांच के इतनी धाराएं लगा दी गईं। जो लोग वहां थे ही नहीं, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या आईपीएस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई?

भूपेश बघेल ने कहा कि, परसों ही मैंने लोहारीडीह मामले में पांच सवाल पूछे थे। परिजनों ने पोस्टमार्टम की मांग की है। उसमें सरकार क्या कर रही है? 169 लोग जेल में हैं। जिसमें दो नाबालिग और 33 महिलाएं शामिल हैं। मजिस्ट्रियल जांच के बिंदु क्या हैं?

Political story of Kawardha massacre Bhupesh Baghel: सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इस मामले में सरकार की चुप्पी कई कहानियां बयां कर रही है। सरकार ने अपने द्वारा उठाए गए कदमों को स्वीकार किया है, लेकिन क्या आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज की गई?

What's your reaction?

Related Posts