ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़स्लाइडर

Police-Naxalite encounter in Sukma: बस्तर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने नक्सल कैंप उड़ाया

Police-Naxalite encounter in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले हैं. फोर्स नक्सलियों के कोर एरिया में घुस गई है. नक्सलियों का कैंप भी ध्वस्त कर दिया गया है. फिलहाल जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, सुकमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुमालपाड़ के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है. इसी सूचना के आधार पर जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया. सुबह सिपाही मौके पर पहुंचे। यहां घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.

इसके बाद फोर्स ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले. मुठभेड़ रुकने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

What's your reaction?

Related Posts