ब्रेकिंग खबरें

टॉप खबरेंदेश-विदेशराजनीतिस्लाइडर

Parliament Bills LIVE Update: संसद की कार्यवाही 2 दिसंबर तक स्थगित, विपक्ष ने अडानी और संभल पर सरकार को घेरा, जानिए और क्या कुछ हुआ ?

Parliament Bills LIVE Update; PM Narendra Modi Rahul Gandhi | Gautam Adani Waqf Bill: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था। 4 दिनों में सदन की कार्यवाही सिर्फ 40 मिनट चली। औसतन दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में हर दिन करीब 10-10 मिनट काम हुआ।

विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में अडानी और संभल का मुद्दा उठाया। कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसद हंगामा करते रहे। स्पीकर ने कई बार उन्हें बैठाने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष शांत नहीं हुआ।

शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने कहा- सहमति-असहमति लोकतंत्र की ताकत है। मुझे उम्मीद है कि सभी सदस्य सदन को चलने देंगे। देश की जनता संसद को लेकर चिंता जता रही है। सदन सबका है, देश चाहता है कि संसद चले। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार (2 दिसंबर) तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राहुल ने बुधवार को संसद के बाहर कहा था कि अडानी पर अमेरिका में 2 हजार करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है। उन्हें जेल में होना चाहिए। मोदी सरकार उन्हें बचा रही है।

संसद के दोनों सदनों के स्थगित होने पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि सरकार बड़ा दिल दिखाएगी और विपक्ष को महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने का मौका देगी। सरकार को ऐसा रास्ता निकालना चाहिए जिससे विपक्ष अपनी बात रख सके और सरकार अपनी बात रख सके।’

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह कौन सा मुद्दा उठाना चाहती है और कब। क्या सरकार ने कहा कि अडानी, मणिपुर, संभल, चीन और विदेश नीति पर चर्चा होगी?

सरकार की ओर से कुछ नहीं आया। उन्होंने न तो विषय स्पष्ट किया और न ही तारीख। जिस दिन वे विषय और तारीख स्पष्ट कर देंगे, हम सदन चला पाएंगे। लेकिन हम सरकार में एक नया अहंकार देख रहे हैं।

संसद के शीतकालीन सत्र में पिछली 3 कार्यवाही…

25 नवंबर: पहला दिन – राज्यसभा में धनखड़-खड़गे के बीच बहस 25 नवंबर संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन था। राज्यसभा में चेयरमैन जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई।

दरअसल धनखड़ ने खड़गे से कहा कि हमारा संविधान 75 साल पूरा कर रहा है। उम्मीद है आप इसकी गरिमा बनाए रखेंगे। इस पर खड़गे ने जवाब दिया कि इन 75 सालों में मेरा योगदान भी 54 साल का है, इसलिए मुझे दोष न दें। सिखाएं।

27 नवंबर: दूसरा दिन – अडानी मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, सदन स्थगित सत्र के दूसरे दिन 27 नवंबर को लोकसभा में सुबह 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया.

दोपहर 12 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष ने यूपी के संभल में हुई हिंसा का मुद्दा भी उठाया. जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों को 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

28 नवंबर: तीसरा दिन – पहली बार संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी, सांसद पद की शपथ ली 28 नवंबर को सत्र का तीसरा दिन था. प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंचीं. उन्होंने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली. इस दौरान उन्होंने संविधान की प्रति हाथ में ली. प्रियंका के साथ उनकी मां सोनिया और राहुल गांधी भी संसद पहुंचे

What's your reaction?

Related Posts