महासमुंद। पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तस्कर एक कार से गांजे की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने 100 किलो गांजे के साथ 1 आरोपी को धरदबोचा है. जब्त गांजे की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं मामले का एक आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि, सिघोडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप जाने वाली है. जिसके बाद पुलिस एनएच-53 पर रेहटीखोल पर वाहन चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान ओडिशा की ओर से एक कार क्रमांक MP 19 CC 6919 आई, जिसे पुलिस ने रोका तो चालक और एक व्यक्ति दोनों निकलकर भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने दौड़ाकर एक आरोपी को पकड़ लिया. वहीं एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
वहीं पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम विनोद सिंह निवासी सतना बताया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को गांजे का 100 पैकेट बरामद किया गांजे की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि, वह ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था और मध्यप्रदेश ले जा रहा था. इस पूरे मामले मे पुलिस ने 6 लाख की एक कार , 50 लाख रुपये का गांजा जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की.