ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़मनोरंजनस्लाइडर

New Year Celebration: छत्तीसगढ़ में नए साल का ग्रैंड वेलकम, देर-रात तक आतिशबाजी, रायपुर में बेली डांस में झूमे लोग

New Year Celebration In Chhattisgarh: 31 दिसंबर बीतने के साथ ही 2025 का आगाज हो गया है। छत्तीसगढ़ में लोगों ने नाच-गाकर विदा हो रहे साल को विदाई दी। संदेश भेजकर करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल की बधाई दी जा रही है।

New Year Celebration In Chhattisgarh: रायपुर के मुहूर्त रिसॉर्ट में बेली डांस के साथ अलग-अलग रिसॉर्ट और होटलों में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया।

प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया। बिलासपुर में 31 की रात शहर के होटलों और रेस्टोरेंट में खूब मस्ती हुई। रायपुरवासी मस्ती के मूड में नजर आए। बॉलीवुड सिंगर जसलीन ने लोगों को खूब नचाया।

यहां कई कार्यक्रमों में डांस परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया। 31 की रात शहर के होटलों और रेस्टोरेंट में लोग नाचते रहे। इसके साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर में भी नए साल की धूम है।

रायपुर: घड़ी ने जैसे ही 12 बजाए, लोगों ने कहा- हैप्पी न्यू ईयर

नए साल के जश्न के इस पूरे पैकेज के बीच जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 के करीब पहुंची, लोगों ने 10…9…8 से उल्टी गिनती शुरू कर दी। जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, सभी ने एक साथ हैप्पी न्यू ईयर का नारा लगाया, फिर गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी।

70 जगहों पर शराब बांटने की अनुमति

नए साल के स्वागत के लिए रायपुर में नए साल के जश्न के दौरान 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब परोसने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, 31 दिसंबर के लिए सिर्फ 70 क्लब, रिसॉर्ट और होटलों को ही अस्थायी अनुमति दी गई।

नवा रायपुर में नियॉन लाइट ऑन वॉटर का आयोजन किया गया। यहां फ्लोटिंग डीजे नाइट पार्टी की एंट्री फीस 999 रुपए से शुरू हुई। इसके साथ ही ललित महल में न्यू ईयर सनबर्न पार्टी का आयोजन किया गया।

 

What's your reaction?

Related Posts