ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

GF और BF को गले मिलते देखा तो कत्ल: प्रेमी ने छात्र का काटा गला, पुलिस के डर से चश्मदीद ने लगाई फांसी, पढ़िए LOVE, साजिश और मर्डर की कहानी

Murder and hanging of student in love affair Koriya: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में प्रेमिका और प्रेमी एक दूसरे से गले मिल रहे थे, जिसे 7वीं कक्षा के छात्र ने देख लिया। वह गांव वालों को बताने की धमकी दे रहा था, जिससे गुस्साए युवक ने चाकू से छात्र का गला रेत दिया। वहीं, हत्या के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शी 9वीं कक्षा के छात्र ने भी पुलिस के डर से अगले दिन फांसी लगा ली। मामला पटना थाना क्षेत्र का है।

एक छात्र की हत्या और दूसरे की आत्महत्या के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। दोनों मृतकों के रिश्तेदारों, ग्रामीणों, परिवार के सदस्यों और दोस्तों से पूछताछ की गई। इस दौरान उसी गांव के युवक महेश प्रजापति के बारे में पता चला कि उसे आखिरी बार छात्रा के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया, जिसने घटना की पूरी कहानी बताई।

क्या है पूरा मामला?

Murder and hanging of student in love affair Koriya: दरअसल, युवक ने चांपाझार निवासी अमन सिंह (13) की हत्या कर दी है। अमन 20 नवंबर को साइकिल से ब्रेड बेचने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। छात्र के पिता रमेश सिंह ने 20 नवंबर की शाम पटना थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस आरोपी तक कैसे पहुंची?

Murder and hanging of student in love affair Koriya: कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी महेश प्रजापति 15 दिन पहले अपने दादा-दादी के घर चंपाझार आया था। उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना से तीन-चार दिन पहले छात्र अमन सिंह रोटी बेचने मुरमा जा रहा था।

पुल के पास आरोपी अपनी प्रेमिका से गले मिल रहा था

Murder and hanging of student in love affair Koriya: इस दौरान आरोपी महेश प्रजापति अपनी प्रेमिका के साथ था। वह गांव के थाने के पास अपनी प्रेमिका से गले मिल रहा था। इस दौरान छात्र अमन ने दोनों को देख लिया।

Murder and hanging of student in love affair Koriya: इसके बाद छात्र ने आरोपी महेश प्रजापति से कहा कि वह उसके घर में प्रेम प्रसंग की बात बता देगा। छात्र अमन की इस धमकी से आरोपी महेश प्रजापति डर गया। उसने कई बार मना किया कि अमन सिंह को कुछ न बताए, लेकिन अमन नहीं माना।

मनाने के लिए बुलाया और गला रेत दिया

इसके बाद महेश प्रजापति ने अमन सिंह को समझाने के लिए पड़ोसी छात्र डोगेश्वर सिंह से मदद मांगी। डोगेश्वर ने महेश के कहने पर अमन सिंह को डराने के लिए अपने घर से चाकू भी ले लिया था। 20 नवंबर को महेश और डोगेश्वर निर्माणाधीन मकान के पास अमन सिंह का इंतजार कर रहे थे।

करीब 1 घंटे बाद अमन रोटी बेचकर लौटा। इस दौरान महेश प्रजापति और साथी छात्र अमन सिंह को मनाने के लिए जंगल में ले गए। इस दौरान अमन अपनी जिद पर अड़ा रहा। इससे नाराज महेश प्रजापति ने पहले पत्थर से अमन का सिर फोड़ दिया, फिर चाकू से उसका गला रेत दिया।

हत्या देख छात्र का दोस्त भाग गया

इस दौरान अमन का साथी छात्र डोगेश्वर घटना देखकर डर गया। हत्या होते देख वह मौके से भाग गया, लेकिन डर के कारण उसने हत्या की जानकारी किसी को नहीं दी। इस दौरान आरोपी महेश ने अमन की साइकिल झाड़ियों में छिपा दी, फिर अगले दिन निर्माणाधीन मकान में रख दी।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Murder and hanging of student in love affair Koriya: एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी महेश प्रजापति ने छात्र की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

What's your reaction?

Related Posts