ब्रेकिंग खबरें

जुर्मटॉप खबरेंदेश-विदेशस्लाइडर

BJP नेता की धमकी से ASI ने फाड़ी वर्दी: कांग्रेस का सरकार पर अटैक, कहा- ये सत्ता की हनक है, अपराधी बेखौफ और पुलिस लाचार

MP Singrauli ASI tore uniform due to threat from BJP leader: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भाजपा नेता ने एक एएसआई को वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी, जिससे गुस्साए एएसआई ने अपना आपा खो दिया। उसने खुद ही अपनी वर्दी फाड़ दी। मामला कोतवाली थाने का है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, वार्ड में नाली को लेकर विवाद हो गया था, जिसका मामला थाने तक पहुंच गया। इस दौरान जब मामला आगे बढ़ा तो पार्षद के पति अर्जुन गुप्ता ने एएसआई विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी देनी शुरू कर दी। इसके बाद एएसआई ने गुस्से में आकर खुद ही अपनी वर्दी फाड़ दी।

वायरल वीडियो आठ महीने पुराना यानी फरवरी महीने का बताया जा रहा है। हालांकि, एएसआई को वर्दी फाड़ता देख वहां मौजूद अन्य लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन एएसआई का गुस्सा इतना हावी था कि वह खुद को रोक नहीं सका।

वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कोई इसे वर्दी का अपमान बता रहा है तो कोई पार्षद के पति द्वारा दी गई धमकी पर सवाल उठा रहा है।

यह सत्ता की हनक है…भाजपा के पार्षद की धमक देखिए

MP कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि यह सत्ता की हनक है…भाजपा के पार्षद की धमक देखिए…एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई !! प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है.

यह वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढन थाने का बताया जा रहा है, जहां BJP पार्षद के दबाव से एक पुलिसकर्मी इतने परेशान हो गए कि अपनी वर्दी तक फाड़ ली! यानि मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रभाव में गृह विभाग की दशा और दिशा दोनों बिगड़ चुकी है! जनता को न्याय कैसे मिलेगा, जब पुलिस को ही अपनी वर्दी फाड़नी पड़ रही है!

एसपी ने दिए जांच के आदेश

वीडियो वायरल होते ही सिंगरौली एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि वर्दी फाड़ने के मामले में एएसआई विनोद मिश्रा पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी थी। लेकिन अब थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज कैसे वायरल हुए, इसको लेकर भी जांच शुरू कर दी गई है।

 

What's your reaction?

Related Posts