MP Jabalpur Auto Accident VIDEO Update 6 Killed Six Injured: जबलपुर से 70 किलोमीटर दूर चरगवां में मजदूरों से भरे ऑटो रिक्शा पर ट्रक पलट गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो पति-पत्नी और एक दंपत्ति का 3 साल का बच्चा शामिल है।
5 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना बुधवार शाम 4.30 बजे की है। घायलों को सिहोरा अस्पताल लाया गया। यहां से 3 को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना से गुस्साए लोगों ने सिहोरा-कटनी स्टेट हाईवे पर चरगवां मार्ग को डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। मंझगवां थाना प्रभारी समेत सिहोरा, खितौली थाने से आए बल ने लोगों को शांत कराया। सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा भी मौके पर पहुंचीं। ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
सोयाबीन की कटाई कर लौट रहे थे मजदूर
ऑटो में 13 लोग सवार थे। सभी प्रतापपुर गांव के रहने वाले हैं। वे पास के गांव खमरिया से सोयाबीन की कटाई कर अपने गांव लौट रहे थे, तभी वहां से गुजर रहा खनन कार्य में लगा ट्रक ऑटो पर पलट गया।
सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। मृतक और घायल मजदूर परिवार से हैं। सरकार सभी की मदद के लिए तैयार है।