ब्रेकिंग खबरें

जुर्मदेश-विदेशराजनीतिस्लाइडर

मंत्री जी के बेटे की पुलिस से गुंडागर्दी: कहा- जानते हो, पापा मंत्री हैं, वर्दी उतरवाने की धमकी दी, कांग्रेस बोली- ये कुर्सी की गर्मी

Minister Prahlad Patel MInister Son Misbehaved With Police Viral Video: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रभाल पटेल द्वारा पुलिस से बदसलूकी करने और वर्दी उतरवाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना 9 अक्टूबर की रात करीब 8.30 बजे जबलपुर में हुई। इसका वीडियो शनिवार को वायरल हुआ।

पुलिस के मुताबिक, मंत्री पटेल के बेटे प्रभाल पटेल बिना नंबर प्लेट की कार चला रहे थे। लेबर चौक पर उनकी कार एक डॉक्टर की कार से टकरा गई। आरोप है कि प्रभाल ने दंपती से बदसलूकी की। हंगामा होता देख स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई।

वीडियो में दिख रहा है धक्का-मुक्की

वीडियो में दिख रहा है कि जब पुलिस अफसरों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो प्रभाल और उसके साथी उनसे भिड़ गए। एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रभाल ने उसे धक्का दे दिया।

इस पूरे मामले में अभी तक मंत्री और उनके बेटे की ओर से कोई बयान नहीं आया है। वहीं, कांग्रेस ने एक्स पर लिखा- भाजपा के राज में आम जनता मंत्री के बेटों का आतंक झेलने को मजबूर है। उनके बेटे दबंग तरीके से कुर्सी की गर्मी का पूरा फायदा उठा रहे हैं।

प्रबल पटेल की कार डॉक्टर की बाइक से टकराई

सूत्रों के मुताबिक, प्रबल पटेल अपने एक दोस्त के साथ कार से जबलपुर के लेबर चौक से गुजर रहे थे। उसी समय मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक डॉक्टर अपनी मां के साथ बाइक से जा रहे थे।

प्रबल की कार उनकी बाइक से टकरा गई। डॉक्टर ने कहा- भीड़भाड़ वाले इलाके में इतनी तेज गाड़ी क्यों चला रहे हो? इस पर प्रबल भड़क गए और कार से उतरकर डॉक्टर से बहस करने लगे।

हंगामे की सूचना मिलने पर यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सतीश झारिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराने लगे। प्रबल ने झारिया से बदसलूकी करते हुए कहा- जानते हो मैं कौन हूं? मेरे पिता मंत्री हैं।

डीआईजी ने कहा- किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली

एसआई सतीश झारिया ने बताया कि प्रबल पटेल की कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी। इसमें एक बुजुर्ग महिला भी घायल हो गई। प्रबल को समझाया गया तो वह अपने पिता के नाम का प्रभाव दिखाने लगा।

डीआईजी टीके विद्यार्थी का कहना है कि किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। स्थानीय थाने के अनुसार बुजुर्ग डॉक्टर दंपती ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

What's your reaction?

Related Posts