Bangladesh Premier League: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया है। जिसमें अब 10 खिलाड़ी और 4 फ्रेंचाइजी जांच के दायरे में आ गए हैं। इनमें से 6 खिलाड़ी बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम में खेल चुके हैं।
इसके बाद अब एंटी करप्शन यूनिट (ACU) बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पिछले 8 मैचों की जांच कर रही है। इस फिक्सिंग का खुलासा द डेली स्टार की रिपोर्ट में हुआ है।
द डेली स्टार की रिपोर्ट में खुलासा
द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक अब एंटी करप्शन यूनिट की रडार पर 10 खिलाड़ी हैं, जिनमें से 6 राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा 2 अनकैप्ड और 2 विदेशी खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। गेंदबाजों पर बहुत ज्यादा वाइड गेंदबाजी करने और बल्लेबाजों पर धीमी बल्लेबाजी करने का आरोप लगा है।
इन मैचों की होगी जांच
1. फॉर्च्यून बारिशल बनाम राजशाही (6 जनवरी)
2. रंगपुर राइडर्स बनाम ढाका (7 जनवरी)
3. ढाका बनाम सिलहट (10 जनवरी)
4. राजशाही बनाम ढाका (12 जनवरी)
5. चटगांव बनाम सिलहट (13 जनवरी)
6. बारिशल बनाम खुलना टाइगर्स (22 जनवरी)
7. चटगांव बनाम सिलहट (22 जनवरी)
8. राजशाही बनाम रंगपुर (23 जनवरी)।
इन फ्रैंचाइजी की होगी जांच
1. दरबार राजशाही
2. ढाका कैपिटल्स
3. सिलहट स्ट्राइकर्स
4. चटगांव किंग्स
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने द डेली स्टार को बताया, “बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी और बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद दोनों के संज्ञान में यह बात लाई गई कि जब एसीयू के अधिकारी टीम के साथ होते हैं, तो वे ठीक से काम कैसे कर सकते हैं, जबकि उनके खर्चे उन फ्रैंचाइजी द्वारा उठाए जाते हैं। वे निश्चित रूप से पक्षपाती होंगे।”














