Man dies in Balodabazar road accident: बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना और रायपुर जिले के खरोरा थाना के ग्राम सोनभट्टा निवासी दो सगी बहनों का 13 दिन के भीतर सुहाग उजड़ गया। तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया। बताया जा रहा है कि साली के पति की मौत के बाद दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए जीजा की भी सड़क हादसे में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पलारी थाना क्षेत्र के देवसुंदरा निवासी सुषमा वर्मा के पति योगेश वर्मा की 25 दिसंबर को तबीयत खराब होने से मौत हो गई। उनका एक बच्चा भी है। ग्राम देवसुंदरा में 3 जनवरी को दशगात्र कार्यक्रम था।
इलाज के दौरान जीजा की मौत
कार्यक्रम में शामिल होने आए जीजा घनश्याम वर्मा और दीदी गायत्री वर्मा बाइक से देवसुंद्रा लौटाते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। कार ने बाइक को टक्कर मारी थी। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान बलौदाबाजार के एक निजी अस्पताल में शनिवार को उसकी मौत हो गई।
सड़क हादसे ने कई बच्चों को किया अनाथ
बलौदाबाजार में 500 से अधिक सड़क हादसे पिछले साल हो चुके हैं, जिसमें 275 से अधिक लोगों की मौत हुई है। पुलिस लगातार अभियान चलाकर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है, लेकिन लापरवाही भी बनी हुई है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं।