ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीतिस्लाइडर

महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावों की तारीख का ऐलान: Maharashtra में सिंगल फेज और Jharkhand में दो फेज में वोटिंग, जानिए कब आएगा रिजल्ट ?

Maharashtra Assembly Election Date 2025 Update | Jharkhand Chunav: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। वहीं, झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर और झारखंड का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने मंगलवार दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 16 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया।

केरल के वायनाड में 13 नवंबर और महाराष्ट्र के नांदेड़ में 20 नवंबर को लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं, 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों और 20 नवंबर को उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान होगा। सभी के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने दो बार पढ़ी शायरी

कश्मीर चुनाव पर: लोकतंत्र के जश्न में आपकी भागीदारी, दुनिया देखेगी नापाक इरादों की हार की कहानी

ईवीएम शिकायतों पर: लोग कुछ तो कहेंगे, कहना लोगों का काम है

ईसी ने ईवीएम पर तथ्यों के साथ दिया जवाब, बताई प्रक्रिया

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘लोग पूछते हैं कि किसी देश में पेजर से ब्लास्ट होता है तो ईवीएम हैक क्यों नहीं हो सकती। पेजर जुड़ा है भाई, ईवीएम नहीं। ईवीएम की जांच 6 महीने पहले से शुरू हो जाती है।

मतदान के लिए ले जाना, मतदान के बाद वापस लाना। हर स्टेज पर राजनीतिक पार्टी के एजेंट या उम्मीदवार मौजूद रहते हैं। जिस दिन कमीशनिंग होती है, उस दिन बैटरी डाली जाती है।’

‘मतदान से 5-6 दिन पहले कमीशनिंग होती है। इस दिन सिंबल डाले जाते हैं और बैटरी डाली जाती है। बैटरी पर एजेंट के हस्ताक्षर भी होते हैं. यह स्ट्रांग रूम में जाती है, यहां भी 3 लेवल की चेकिंग होती है. जिस दिन हम मतदान के लिए निकलेंगे, उस दिन भी यही प्रक्रिया होगी. वीडियोग्राफी होगी. नंबर भी शेयर किए जाएंगे, यह मशीन यहां बूथ पर जाएगी.

फिर चेकिंग होगी, वोट डाले जाएंगे और चेक किए जाएंगे. पूरा दिन वोटिंग हुई. फिर मशीन को लॉक कर दिया गया. फिर हस्ताक्षर और हिसाब-किताब किया गया. 20 शिकायतें आई हैं. हम हर सवाल का तथ्यात्मक जवाब देंगे. जल्दी ही देंगे. कुछ और भी आएगा, यह बंद नहीं होगा.’

What's your reaction?

Related Posts