Kolkata RG Kar Trainee Doctor Rape And Murder Case Supreme Court Accused Sanjay Roy: कोलकाता रेप-मर्डर केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। 15 अक्टूबर को हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स (NTF) के कामकाज पर असंतोष जताया था। साथ ही NTF को 3 हफ्ते के अंदर डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर अपने सुझाव देने का निर्देश दिया था।
CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने कहा था कि NTF को डॉक्टरों और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रोटोकॉल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन यह बहुत धीमी गति से काम कर रहा है।
कोर्ट ने कहा था कि NTF की पहली बैठक 27 अगस्त को हुई थी। हैरानी की बात है कि 9 सितंबर के बाद से कोई बैठक नहीं हुई है। कोई प्रगति क्यों नहीं हुई? इस टास्क फोर्स को अपने काम में तेजी लानी होगी।
वहीं, 4 नवंबर को पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट ने आरजी कर मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय किए थे। 11 नवंबर से मामले की रोजाना सुनवाई होगी।
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 8 अगस्त की रात को एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। पीड़िता का शव 9 अगस्त को मिला था। इस मामले को लेकर डॉक्टरों ने 42 दिनों तक देशभर में विरोध प्रदर्शन किया था।
कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामले में 87 दिनों बाद आरोपियों के खिलाफ आरोप तय
4 नवंबर को सियालदह कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय किए। मामले की 11 नवंबर से रोजाना सुनवाई होगी। सुनवाई के बाद जब पुलिस संजय को बाहर ले गई तो पहली बार वह कैमरे पर यह कहते नजर आए कि ममता सरकार उन्हें फंसा रही है। उन्हें मुंह न खोलने की धमकी दी गई है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को मुख्य आरोपी बनाया है। इसके अलावा मामले को गैंगरेप की बजाय दुष्कर्म का मामला बताया गया है।
चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि पीड़िता के शरीर से मिले वीर्य के नमूने और खून का मिलान आरोपियों से हो गया है। वहीं, घटनास्थल पर मिले छोटे-छोटे बालों का मिलान भी फोरेंसिक जांच के बाद आरोपी के बालों से किया गया है।
सीबीआई की चार्जशीट में 100 गवाहों के बयान, 12 पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, फोरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन को शामिल किया गया है। इसके अलावा घटना वाले दिन आरोपी के ईयरफोन और मोबाइल ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट थे। इसे भी चार्जशीट में अहम सबूत माना गया है।