ब्रेकिंग खबरें

जुर्मटॉप खबरेंदेश-विदेशस्लाइडर

Kolkata Rape Case Update: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के Ex Principal Sandip Ghosh को बेल, CBI दाखिल नहीं कर पाई आरोप पत्र

Kolkata Rape Case Ex Principal Sandip Ghosh Bail | CBI Chargesheet: कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को शुक्रवार को जमानत मिल गई। साक्ष्यों से छेड़छाड़ मामले में सीबीआई 90 दिनों की निर्धारित अवधि के बाद भी आरोप पत्र दाखिल नहीं कर पाई थी। इसके चलते सियालदह कोर्ट ने घोष को जमानत दे दी है।

Kolkata Rape Case Update: अदालत ने इसी आधार पर टाला थाने के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल की भी जमानत मंजूर कर ली है। मंडल पर मामले की प्राथमिकी दर्ज करने में देरी का आरोप है।

संदीप घोष अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। मेडिकल कॉलेज में वित्तीय धोखाधड़ी मामले में घोष को जमानत नहीं मिली है। 29 नवंबर को कोर्ट ने वित्तीय धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की चार्जशीट खारिज कर दी थी। सीबीआई के पास सरकारी कर्मचारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए राज्य सरकार से जरूरी मंजूरी नहीं थी।

बलात्कार-हत्या के अगले दिन घोष ने दिया था जीर्णोद्धार का आदेश

सीबीआई की जांच में पता चला है कि प्रशिक्षु डॉक्टर की बलात्कार-हत्या के अगले ही दिन (10 अगस्त 2024) संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से जुड़े कमरों के जीर्णोद्धार का आदेश दिया था। प्रशिक्षु डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में मिला था।

सीबीआई को ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे पुष्टि होती है कि घोष ने 10 अगस्त को राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को पत्र लिखकर सेमिनार हॉल से जुड़े कैमरों और शौचालयों का जीर्णोद्धार करने को कहा था। इस अनुमति पत्र पर घोष के हस्ताक्षर भी हैं।

Kolkata Rape Case Update: पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने सेमिनार हॉल से जुड़े कमरे का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया था। हालांकि, कॉलेज के छात्रों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके कारण जीर्णोद्धार का काम रोक दिया गया।

जांच अधिकारियों का कहना है कि जीर्णोद्धार पत्र से साफ है कि घोष को यह काम करवाने की जल्दी थी, इसलिए यह दस्तावेज बलात्कार-हत्या मामले और आरजी कर कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं के मामले के बीच की कड़ी जोड़ने में मदद कर सकता है।

पूर्व उपाधीक्षक ने लगाया था वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप

अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. अख्तर अली ने घोष पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अली ने भ्रष्टाचार के मामलों की ईडी जांच की मांग की थी।

Kolkata Rape Case Update: याचिका में अली ने घोष पर अवैध रूप से लावारिस शवों की बिक्री, बायोमेडिकल कचरे की तस्करी के अलावा दवा और मेडिकल उपकरण आपूर्ति के टेंडर पास करने के लिए कमीशन लेने का आरोप लगाया था।

Kolkata Rape Case Update: सीबीआई ने घोष को 16 अगस्त को हिरासत में लिया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद घोष के खिलाफ 24 अगस्त को वित्तीय अनियमितताओं का मामला दर्ज किया गया था।

What's your reaction?

Related Posts