ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

कवर्धाकांड में लड़की को पीटने का VIDEO: SP Abhishek Pallav के सामने बरस रहीं लाठियां, सोशल मीडिया पर भड़का आक्रोश, प्रशांत साहू का भाई बोला- बेरहमी से मार डाला

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में भाजपा नेता हत्याकांड के आरोपी प्रशांत साहू (27) की मौत के बाद कवर्धा एएसपी विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है। गृहमंत्री विजय शर्मा के मुताबिक ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि प्रशिक्षु आईपीएस ने कैदी की पिटाई की है।

कवर्धा हत्याकांड केस में IPS विकास सस्पेंड: न्यायिक हिरासत में हुई थी आरोपी की मौत, 5 आरोपियों के शरीर पर चोट, भूपेश बघेल आज पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात 

हमने उसे अस्पताल में जेल डीजी के साथ देखा है। सीएम साय के निर्देश पर अब मामले को लीड कर रहे आईपीएस को निलंबित कर दिया गया है। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक लड़की को डंडे से पीटा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कवर्धा के लोहारीडीह गांव का है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ महिला पुलिसकर्मी लड़की की पिटाई कर रही हैं। एसपी अभिषेक पल्लव भी मौके पर मौजूद हैं, जो यह सब देख रहे हैं। इस वीडियो में हुई पिटाई को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है। लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

देखिए वायरल VIDEO

कवर्धा हत्याकांड के आरोपी की न्यायिक हिरासत में मौत: BJP समर्थक को जिंदा जलाने का था आरोप, भूपेश बघेल बोले- पुलिस की पिटाई से हुई मौत, महंत ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ आक्रोश

नवीन जायसवाल नाम के यूजर ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि इस वीडियो को ध्यान से देखें और कवर्धा (एसपी) के पुलिस अधीक्षक क्या कह रहे हैं, इसे सुनें। क्या यही है भाजपा का #बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ
जिला पुलिस अधीक्षक अपने सामने एक लड़की की इस तरह पिटाई करवा रहे हैं।  https://www.facebook.com/share/v/FMuYKf2nFTmSYSbQ/?mibextid=qi2Omg

पढ़ें फेसबुक यूजर ने क्या लिखा?

वहीं, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिलाल दानिश खान नाम के यूजर ने लिखा है कि पुलिस की पिटाई से 27 वर्षीय प्रशांत साहू की नृशंस हत्या पर मरहम लगाने के नाम पर क्या 10 लाख रुपए का मुआवजा और एएसपी का निलंबन काफी होगा? शांति के टापू को भय और आतंक का केंद्र बना दिया गया है। लोहारी डी के अन्य विचाराधीन कैदियों की भी पिटाई की गई है। https://www.facebook.com/share/v/ScCogQCmUPgGzRp2/?mibextid=WC7FNe

प्रदर्शन में फूटा गुस्सा

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के ख़िलाफ़ दिनभर मुर्दाबाद के नारे लगे। कवर्धा के प्रबुद्धजनों ने कहा कि जब से अभिषेक पल्लव जब से पदस्थ हुए 26 से ज़्यादा हत्याएं कबीरधाम ज़िले में हो चुकी हैं। इनका एक मात्र काम वीडियो बनाना है। सड़क पर मोटर सायकल स्कूटर का चालान कराने में हाज़िर रहना और अत्यधिक आत्म मुग्ध पुलिस अधिकारी है ।

देखिए वीडियो-

कवर्धा हत्याकांड-अग्निकांड की अनसुनी कहानी: उपसरंपच को जिंदा जला डाला, 170 पर FIR और 69 अरेस्ट, जानिए कैसे खून का प्यासा बना गांव ?

प्रशांत साहू के भाई ने कहा- उसकी नृशंस हत्या की गई

पुलिस प्रशांत साहू (27) की मौत का कारण उसकी तबीयत खराब होना बता रही है। वहीं, आरोपी के भाई ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जेल में उसके भाई की बेरहमी से पिटाई की गई।

महंत ने कहा- पुलिस की प्रताड़ना से उसकी मौत हुई

कांग्रेस भी इस मामले में सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा है, कबीरधाम में खून की होली खेली जा रही है। पुलिस की प्रताड़ना से प्रशांत की मौत हुई है। महंत ने गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग की है।

अकबर का करारा पलटवार, राजनीति करने से बाज नहीं आ रही भाजपा, कवर्धा में बाहरी लोग बसें हैं तो इन्हें जेल क्यों नहीं भेज रही सरकार

जेल में बंद मां-बेटा अंतिम संस्कार में शामिल होंगे

लोहारीडीह अग्निकांड में जेल में बंद मृतक प्रशांत साहू की मां और भाई अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

बुधवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद मृतक प्रशांत साहू का शव कवर्धा जिला अस्पताल से उसके गृह गांव भेज दिया गया है। विजय शर्मा भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

भाई की बेरहमी से हत्या की गई

प्रशांत साहू के भाई दीपक साहू ने बताया कि वह उससे मिलने जेल गया था। वहां जब उसने जांच की तो बताया गया कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। उसकी उंगलियां टूटी हुई और फटी हुई हैं। उसकी जांघें सूजी हुई हैं और गले में निशान हैं। मेरे भाई को इतनी बेरहमी से पीटा गया।

दीपक ने कहा कि ऐसा किसी और के साथ न हो, इसलिए मैं समाज के लोगों से अपील करता हूं कि वे एकजुट होकर मुझे और मेरे भाई को जल्द से जल्द न्याय दिलाएं। आज भी मेरे परिवार के अन्य सदस्य जेल में हैं। मुझे नहीं पता कि उनकी क्या स्थिति है।

महंत ने कहा- अपराधियों को संरक्षण देने के कारण पुलिस दबाव में

राज्य में विपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है। भाजपा सरकार इसे संभाल नहीं पा रही है। गृह विभाग संभालने वाले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में हालात ऐसे हैं कि वहां खुलेआम खून की होली खेली जा रही है। अपराधियों को संरक्षण देने के कारण पुलिस पर दबाव है।

उन्होंने कहा कि प्रशांत साहू की थाने में अत्यधिक पिटाई और प्रताड़ना के कारण मौत हो गई। इस घटना में शामिल रेंगाखार थाना प्रभारी और अन्य आरक्षकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़े लोग शिवप्रसाद साहू के परिवार को परेशान कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

प्रशांत साहू की पुलिस की पिटाई से मौत- भूपेश बघेल

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गृहमंत्री के गृह जिले कवर्धा में पुलिस के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब खबर आई है कि हिरासत में लिए गए युवक प्रशांत साहू की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई है। विडंबना यह है कि वह गृहमंत्री विजय शर्मा जी का करीबी भी था।

युवक के दो भाई और मां भी पुलिस हिरासत में

आरोपी प्रशांत साहू को पुलिस ने 3 दिन पहले किया था गिरफ्तार अब बात करते हैं ग्राम लोहारीडीह निवासी आरोपी प्रशांत साहू की। पुलिस ने उसे 3 दिन पहले भाजपा नेता शिवप्रकाश उर्फ ​​कचरू साहू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। बुधवार को न्यायिक हिरासत में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को सिर में दर्द होने पर अस्पताल लाया गया था।

What's your reaction?

Related Posts