Joe Biden Quad Summit Speech Video PM Narendra Modi US News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शनिवार को डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम भूल गए। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा भी मौजूद थे।
सर्वाइकल कैंसर से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद बाइडन पीएम मोदी को मंच पर आमंत्रित करने के लिए उनका नाम पुकारने वाले थे, लेकिन इस मौके पर वह उनका नाम भूल गए। वह करीब 5 सेकंड तक मोदी का नाम याद करने की कोशिश करते रहे।
जब उन्हें याद नहीं आया तो बाइडन ने खुद वहां खड़े अधिकारी से चिल्लाकर पूछा कि अगला नाम किसका है? इसके बाद वहां मौजूद एक अधिकारी ने पीएम मोदी की तरफ इशारा किया।
इस पर मोदी कुर्सी से उठ जाते हैं। इसके बाद एक स्टाफ उन्हें मंच पर बुलाता है। फिर मोदी बाइडन के पास जाते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं। इस दौरान दोनों नेता मुस्कुराते हुए नजर आए।
यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन किसी का नाम भूल गए हों। जुलाई में नाटो की बैठक में उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को पुतिन कह दिया था। इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप कह दिया था।
स्मृति लोप के आरोपों का खंडन करने के लिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसी दौरान नाम भूल गए
इस साल फरवरी में बिडेन ने स्मृति लोप के आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान वे हमास का नाम भी भूल गए थे।
इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने अनजाने में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल-सिसी को मेक्सिको का राष्ट्रपति कह दिया था। इज़राइल-गाजा युद्ध के बारे में पूछे गए सवाल पर बिडेन ने कहा, “मैक्सिकन राष्ट्रपति सिसी गाजा में सहायता नहीं जाने दे रहे हैं।”