ब्रेकिंग खबरें

जुर्मटॉप खबरेंस्लाइडर

LPG टैंकर में ब्लास्ट में जिंदा जले 11 लोग: ट्रक की टक्कर से आग लगी, 200 फीट ऊंची लपटें उठीं, बचने का मौका नहीं मिला

Jaipur Tanker Blast Fire Accident LIVE Photos Update | Ajmer Highway: जयपुर में शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसे ने डेढ़ किलोमीटर के इलाके को दहला दिया। जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक ट्रक से टकराने के बाद एलपीजी से भरे टैंकर में से 18 टन गैस में आग लग गई।

Jaipur Tanker Blast Fire Accident LIVE Photos Update | Ajmer Highway: धमाका इतना जोरदार था कि 200 मीटर का इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। इसमें 11 लोग जिंदा जल गए, जबकि 33 लोग बुरी तरह झुलस गए। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

टैंकर से लगी आग ने स्लीपर बस समेत आसपास के करीब 40 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस बस में 34 लोग सवार थे। बस एलपीजी टैंकर के ठीक पीछे चल रही थी। हादसा इतना भीषण था कि दोपहर तक दमकल की गाड़ियां वाहनों और आसपास के इलाकों में लगी आग बुझाती रहीं।

आग से हुए धमाके का असर एक से डेढ़ किलोमीटर तक महसूस किया गया। आग की लपटें 200 फीट तक उठीं। प्रधानमंत्री राहत कोष ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और राज्य सरकार ने 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

आग ने लोगों को कैसे अपनी चपेट में लिया?

जानकारी के अनुसार, भारत पेट्रोलियम का एलपीजी गैस टैंकर अजमेर से जयपुर आ रहा था। सुबह करीब 5.44 बजे यह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहा एक ट्रक टैंकर से टकरा गया।

गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर के कारण टैंकर में लगे 5 नोजल टूटकर गिर गए और लिक्विड फॉर्म में एलपीजी बाहर निकलकर पूरे इलाके में फैल गई। टक्कर लगते ही चिंगारी निकली, जिससे गैस ने आग पकड़ ली और पूरे इलाके में धमाका हो गया।

Jaipur Tanker Blast Fire Accident LIVE Photos Update | Ajmer Highway: आग इतनी तेजी से फैली कि 40 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए। इन वाहनों में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस और हाईवे किनारे स्थित पाइप फैक्ट्री भी जल गई।

वाहनों के रुकने से हाईवे बंद हो गया। धमाके के बाद गैस फैलने से बचाव अभियान में काफी परेशानी हुई। स्लीपर बस में एक ही निकास द्वार था, हादसे के कारण उसका दरवाजा एक ट्रक से फंस गया। इससे उसमें सवार 34 लोगों को बाहर निकलने की जगह नहीं मिली, बड़ी मुश्किल से लोगों को ड्राइवर के दरवाजे से बाहर निकाला गया।

Jaipur Tanker Blast Fire Accident LIVE Photos Update | Ajmer Highway: इस बस में सवार 19 से ज्यादा लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। आग बुझने के बाद कई शवों को गठरियों में भरकर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में पूरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित रही।

लोग अधजली हालत में इधर-उधर भागे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही लोग वाहनों से उतरकर इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। जो लोग बाहर निकले, वे जलते कपड़ों के साथ सड़क पर इधर-उधर भागने लगे।

आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और अलग-अलग वाहनों में डालकर 15 किलोमीटर दूर सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों से मिलने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे और उसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पूरे हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

What's your reaction?

Related Posts