ब्रेकिंग खबरें

टॉप खबरेंदेश-विदेशस्लाइडर

Dallewal को डॉक्टरी मदद पर Supreme Court सख्त: कहा–ये कैसे किसान नेता, जो चाहते हैं डल्लेवाल मर जाएं, सरकार को भी फटकार लगाई

Jagjit Singh Dallewal Protest Update; Kisan Andolan | Khanauri Border: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत दल्लेवाल की भूख हड़ताल के दौरान मेडिकल सहायता न देने पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई।

Jagjit Singh Dallewal Protest Update; Kisan Andolan | Khanauri Border: कोर्ट ने कहा कि केंद्र की मदद से उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करें। पहले आप समस्या खड़ी करते हैं और फिर कहते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते?।

दूसरी तरफ कोर्ट ने दल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने के खिलाफ किसानों के विरोध पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कोर्ट ने कहा कि उसने कभी किसी को अस्पताल ले जाने से रोकने के लिए आंदोलन के बारे में नहीं सुना। यह आत्महत्या के लिए उकसाने जैसा है।

Jagjit Singh Dallewal Protest Update; Kisan Andolan | Khanauri Border: ये किस तरह के किसान नेता हैं जो दल्लेवाल को मरते देखना चाहते हैं? दल्लेवाल पर दबाव दिख रहा है। जो लोग उनके अस्पताल में भर्ती होने का विरोध कर रहे हैं, वे उनके शुभचिंतक नहीं हैं। वह अस्पताल में रहकर अपनी भूख हड़ताल जारी रख सकते हैं।

वहीं, पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ अवमानना ​​मामले की सुनवाई 31 दिसंबर को फिर होगी। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून की मांग को लेकर दल्लेवाल 33 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर हैं।

Jagjit Singh Dallewal Protest Update; Kisan Andolan | Khanauri Border: कल 27 दिसंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए किए गए प्रयासों पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी थी।

What's your reaction?

Related Posts