ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मराजनीतिस्लाइडर

कवर्धा हत्याकांड केस में IPS विकास सस्पेंड: न्यायिक हिरासत में हुई थी आरोपी की मौत, 5 आरोपियों के शरीर पर चोट, भूपेश बघेल आज पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात 

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारडीह अग्निकांड के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन बंदी प्रशांत साहू के मौत के मामले में बुधवार दिनभर बवाल हुआ. कांग्रेस ने भाजपा सरकार, गृहमंत्री और पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए तो वहीं मृतक प्रशांत साहू के भाई ने पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया. IPS विकास को सस्पेंड किया गया है।

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिख कर जानकारी दी है कि अभी थोड़ी देर में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ लोहारीडीह (कवर्धा) के लिए रवाना हो रहा हूँ. पुलिस कस्टडी में मृत स्व. प्रशांत साहू के परिजनों और ग्रामवासियों से मुलाकात करूँगा.

रात लगभग 10 बजे मृतक प्रशांत साहू का कवर्धा जिला अस्पताल में मजिस्ट्रेट सुबोध मिश्रा और परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमॉर्टम हुआ. पोस्टमॉर्टम के बाद रातों रात शव को उसके गांव लोहारडीह भेजा गया.

IPS विकास कुमार सस्पेंड

घटना की सूचना मिलने पर देर शाम डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा पहुंचे और मृतक के परिजन व गांव वालों से बात की. डिप्टी सीएम ने आईजी, डीजी और जेल अधिक्षक से स्थिति के संबंध में चर्चा की. रात 12 बजे विजय शर्मा ने पत्रकारों से बात की घटना में लापरवाही बरतने वाले IPS विकास कुमार सस्पेंड करने और मृतक परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की.

कवर्धा हत्याकांड के आरोपी की न्यायिक हिरासत में मौत: BJP समर्थक को जिंदा जलाने का था आरोप, भूपेश बघेल बोले- पुलिस की पिटाई से हुई मौत, महंत ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

जेल में बंदी की मौत की निष्पक्ष जांच

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि जेल में हुई मौत जांच का विषय है. कल भी जांच हुई थी. राजनांदगांव आईजी दीपक झा और डीजी को मामले की जांच के लिए भेजा गया था.

उन्हें डॉक्टर ने बताया कि हाथ का एक्सरे नॉर्मल आया है. आज भी पंचनामा हुआ है, जिसमें लोगों ने बताया कि चोट के निशान थे. पोस्टमॉर्टम हुआ है बिसरा फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया है, उसकी रिपोर्ट होने पर पूरी बात स्पष्ट होगी.

डिप्टी सीएम ने माना कि आरोपियों के शरीर पर थे चोट के निशान

विजय शर्मा ने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया ये बात सामने आती है कि जेल के रिकॉर्ड के अनुसार जेल में दाखिल होते समय पांच आरोपियों के शरीर पर चोट के निशान थे. कुछ लोगों के शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस जवानों से जानकारी ली गई तो घटना को लीड कर रहे अधिकारी IPS विकास कुमार एएसपी कवर्धा का नाम आया.

कवर्धा हत्याकांड-अग्निकांड की अनसुनी कहानी: उपसरंपच को जिंदा जला डाला, 170 पर FIR और 69 अरेस्ट, जानिए कैसे खून का प्यासा बना गांव ?

गांव वालों ने बताया कि बड़े अधिकारियों के निर्देश पर कुछ लोगों को पीटा गया. बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. विकास कुमार को निलंबित किया गया है. पीड़ित परिवार को मुआवजे की घोषणा सीएम ने की है. साथ ही परिवार के लोग अंत्येष्टि में शामिल हो, इसकी व्यवस्था की गई है.जांच भी निर्धारित की जाएगी. परिवार को सुरक्षा दी जाएगी.

भूपेश बघेल ने कहा- पुलिस की पिटाई से हुई मौत

मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि गृहमंत्री के गृह ज़िले कवर्धा में पुलिस के कारनामे ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब ख़बर आई है कि हिरासत में लिए गए युवक प्रशांत साहू की पुलिस पिटाई से मौत हो गई है। विडंबना है कि उनकी गृहमंत्री विजय शर्मा जी से निकटता भी थी। इस युवक के दो भाई और माता जी भी पुलिस हिरासत में हैं।

महंत ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में असफल हो रही है। उन्होंने गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कबीरधाम में खुलेआम हिंसा की जा रही है।

महंत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग की है कि वे गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा लें, और अगर वह इस्तीफा नहीं देते, तो मुख्यमंत्री को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में SP को बंधक बनाने की कोशिश: 4 लोगों को घर में बंदकर लगाई आग, एक की मौत, जानिए क्यों हिंसक हुए 70 लोग ?

मृतक प्रशांत साहू के भाई का दर्द

मृतक प्रशांत साहू के भाई ने कहा कि पुलिस वालों ने प्रशांत साहू के हर अंग को मारा है, जिससे उसकी मौत हुई है। मैं दीपक साहू आप सभी समाज वाले से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे भाई और हम सब को न्याय दिलाओ। आज मेरे और भी परिवार वाले जेल में हैं। उनका भी आज तक पता नहीं किस हाल में हैं।

What's your reaction?

Related Posts