दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं.दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर और डेविड बेडिंगम अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- डीन एल्गर, एडन मार्करम, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर.