ब्रेकिंग खबरें

खेलदेश-विदेशस्लाइडर

IND vs BAN Pitch Report: IND vs BAN T20 Series में कौन मचाएगा धमाल, किसका चलेगा बल्ला, मैच से पहले जानिए कैसी होगी पिच ?

IND vs BAN Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा। इस बार यह मैच ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में नहीं बल्कि श्रीमंत Madhavrao Scindia Cricket Stadium (IND vs BAN T20 Series) में होगा।

IND vs BAN T20 Series: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़, जानिए कौन है Star All-Rounder ?

IND vs BAN Pitch Report: इस स्टेडियम का उद्घाटन इसी साल जनवरी में हुआ था। इस बार स्टेडियम में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच (Madhavrao Scindia Cricket Stadium) हो रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच में किस तरह की पिच हो सकती है।

जानिए कैसी होगी Madhavrao Scindia Cricket Stadium की पिच

IND vs BAN Pitch Report:अगर श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम (Madhavrao Scindia Cricket Stadium) की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को फायदा मिलने वाला है। यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होगी।

IND vs BAN Pitch Report: साथ ही स्टेडियम में सीधी बाउंड्री छोटी है। ऐसे में गेंदबाजों को यहां कुछ अलग प्लान करना होगा। यहां शुरुआत में पिच को धीमा रखा जा सकता है। यहां अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। ऐसे में पिच के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

मध्य प्रदेश टी20 लीग में खूब रन बने

IND vs BAN Pitch Report: मध्य प्रदेश टी20 लीग के 12 मैच यहां आयोजित किए गए। इस दौरान यहां खूब रन बने। मध्य प्रदेश टी20 लीग के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 171 रन रहा है। वहीं, एक मैच में 278 रन भी बने।

IND vs BAN Pitch Report: इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 239 रन बनाए। इस लीग में 12 मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 8 मैच जीते।

मयंक यादव कर सकते हैं डेब्यू

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में मयंक यादव डेब्यू कर सकते हैं। मयंक यादव ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी स्पीड से सभी को प्रभावित किया। मयंक लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।

Teams of both teams for the T20 series

India: Suryakumar Yadav (captain), Abhishek Sharma, Sanju Samson (wicketkeeper), Rinku Singh, Hardik Pandya, Riyan Parag, Nitish Kumar Reddy, Shivam Dubey, Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Varun Chakraborty, Jitesh Sharma (wicketkeeper), Arshdeep Singh, Harshit Rana, Mayank Yadav.

Bangladesh: Nazmul Hussain Shanto (captain), Tanjid Hasan Tamim, Parvez Hussain Imon, Tauheed Hridoy, Mahmudullah, Liton Das, Zakir Ali, Mehdi Hasan Miraz, Mehdi Hasan, Rishad Hussain, Mustafizur Rahman, Taskin Ahmed, Shoriful Islam, Tanjim Hasan Sakib, Rakibul Hasan.

What's your reaction?

Related Posts