IAS Amit Kataria Appointed Health Secretary: डेपुटेशन से लौटे आईएएस अमित कटारिया को स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य सचिव बनाया गया है। वहीं आईएएस मुकेश बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने छुट्टी के दिन यानी रविवार को मंत्रालय से आदेश जारी किया है।
दरअसल, कटारिया को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। कटारिया वही आईएएस हैं, जिन्होंने काला चश्मा पहनकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। उन्हें नोटिस भी थमा दिया गया था। साथ ही उन्होंने भाजपा नेता को ‘गेट आउट’ भी कहा था।
अमित कटारिया को मिली जिम्मेदारी
अमित कटारिया को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव के पद पर अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है। उनके कार्यभार संभालने के साथ ही आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस सुबोध को भी जिम्मेदारी
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ लौटे आईएएस सुबोध सिंह को 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रमुख सचिव बनाया गया है। राज्य सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है। सिंह पिछले 5 साल से प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में कार्यरत थे। नीट परीक्षा विवाद के बाद उन्हें एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डीजी पद से हटा दिया गया था।
इसके बाद सुबोध सिंह फिलहाल दिल्ली में इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर कार्यरत थे। वे 19 दिसंबर की शाम रायपुर पहुंचे और मुख्य सचिव से मुलाकात कर ज्वाइनिंग दी। केंद्र सरकार के डीओपीटी यानी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 17 दिसंबर को सुबोध सिंह की छत्तीसगढ़ वापसी को लेकर आदेश जारी किया था।
छत्तीसगढ़ वापस लौटने वाले IAS अफसर
ऋचा शर्मा
सोनमणि बोरा
अविनाश चंपावत
ऋतु सेन
अमित कटारिया
रोहित यादव
रजत कुमार