ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

सेक्स सीडी कांड में 7 साल बाद सुनवाई: Raipur court में पेश होंगे 6 आरोपी, मूणत ने कहा था- मेरा न्याय जनता कर चुकी है

Hearing after 7 years in sex CD case: 7 साल बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत के फर्जी सेक्स सीडी मामले में आज रायपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। सीबीआई ने दूसरे राज्य में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले ली थी, जिसके बाद अब इस मामले की सुनवाई रायपुर में ही होगी।

कोर्ट ने सेक्स सीडी मामले में सभी 6 आरोपियों को आज तलब किया है। आपको बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने 2018 में चार्जशीट पेश की थी। लेकिन इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा था कि जनता ने मेरे साथ न्याय किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पर रोक लगा दी थी

सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी मामले की सुनवाई दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सीबीआई का कहना था कि निचली अदालत में चल रहे ट्रायल में गवाहों को धमकाने और झूठे मामलों में फंसाने की बात सामने आई थी।

सीबीआई ने कोर्ट से मांग की थी कि इस केस को दिल्ली या किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर किया जाए। जिसके बाद याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी थी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब मांगा था।

2017 में सामने आई थी सेक्स सीडी

Hearing after 7 years in sex CD case: अक्टूबर 2017 में छत्तीसगढ़ में एक सेक्स सीडी सामने आई थी। कथित तौर पर इसे तत्कालीन भाजपा सरकार के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत का बताया जा रहा था।

रायपुर के सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया था। बाद में पुलिस ने दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था। कांग्रेस इसे तत्कालीन सरकार की साजिश बताती रही।

सितंबर 2018 में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किया गया था। उन पर साजिश रचने का आरोप लगा था। भूपेश बघेल ने जमानत लेने से इनकार कर दिया था।

इसके बाद कांग्रेस पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई थी। इस गिरफ्तारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया था। नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने।

कुछ समय पहले पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा था कि जनता ने मेरे साथ न्याय किया है और जो दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। किसी पर उंगली उठाने से पहले यह देखना चाहिए कि तीन उंगलियां खुद की ओर भी उठ रही हैं। वे विश्लेषण करते रह सकते हैं, लेकिन ईश्वर है और न्याय जरूर मिलेगा।

What's your reaction?

Related Posts