Headmaster hanged himself in Balod FIR against Mohammad Akbar: छत्तीसगढ़ के बालोद में पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रधानाध्यापक ने 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में मोहम्मद अकबर के साथ हरेंद्र नेताम, प्रदीप ठाकुर, मदार खान को जिम्मेदार ठहराया गया है।
दूसरी ओर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने आरोप से इनकार किया है। उसके मुताबिक वह इन तीनों को नहीं जानता। सुसाइड नोट में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने का जिक्र है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
डौंडी ब्लॉक के ग्राम ओड़गांव के प्राथमिक शाला में देवेंद्र कुमार ठाकुर (57) पदस्थ थे। घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। देवेंद्र ठाकुर की पत्नी भी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और घटना के वक्त वह भी स्कूल में थीं।
सुसाइड नोट के आधार पर एफआईआर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी के मुताबिक सुसाइड नोट के आधार पर डौंडी थाने में भादंसं की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी मामले में 3 अन्य लोगों के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है।
सुसाइड नोट में न्याय दिलाने की बात कही
हेडमास्टर ने अलग-अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्तेदारों सहित कई लोगों से लाखों रुपए लिए थे। आरोप है कि मोहम्मद अकबर समेत चार लोगों को दिए थे, लेकिन नौकरी नहीं मिली और पैसे भी वापस नहीं किए। लोग हेडमास्टर से पैसे वापस मांगने लगे। तंग आकर हेडमास्टर ने फांसी लगा ली।
सुसाइड नोट में लिखा है कि नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए गए और जब काम नहीं हुआ तो पैसे वापस नहीं किए जा रहे हैं। मेरी मौत के बाद लीला राम कोर्राम पैसे वापस दिलाने की कोशिश करेंगे और न्याय दिलाएंगे।