Haryana Election 2024 BJP Controversy Rewari Assembly Seat: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी पहली सूची में रेवाड़ी और कोसली सीट के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते ही बगावत शुरू हो गई है। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के साले सुनील राव ने भी भाजपा को अलविदा कह दिया है।
Haryana Election 2024 BJP Controversy| Rewari Assembly Seat: वे हरियाणा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य समेत विभिन्न पदों पर रहे। वे कोसली सीट से भी टिकट के दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल सका।
Haryana Election 2024 BJP Controversy| Rewari Assembly Seat: उधर, रेवाड़ी से टिकट के दावेदार रहे पीपीपी के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला और युवा नेता सन्नी यादव ने पार्टी छोड़ दी है। साथ ही दोनों नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
कोसली में रामपुरा हाउस के खास समर्थक अनिल डहीना का भी विरोध शुरू हो गया है। भाजपा पदाधिकारियों ने बरेली में बैठक कर अनिल डहीना पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मदद करने का आरोप लगाया और पार्टी से टिकट बदलने की मांग की।
बता दें कि रेवाड़ी सीट से कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को मैदान में उतारा गया है, जबकि कोसली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के करीबी पूर्व जिला पार्षद अनिल डहीना को मौका दिया गया है। दोनों प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पुराने भाजपाइयों में नाराजगी बढ़ गई है।
टिकट के दावेदारों ने बगावत करते हुए भाजपा प्रत्याशियों पर हमला बोल दिया है। रेवाड़ी से लंबे समय से तैयारी कर रहे परिवार पहचान पत्र के प्रदेश संयोजक डॉ. सतीश खोला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने हमेशा पार्टी के समर्पित सिपाही के रूप में काम किया है।
हमने पार्टी के बुरे दौर में पार्टी को संवारने का काम किया। लेकिन जब टिकट देने की बात आई तो पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया गया। यह हमारे साथ ही नहीं बल्कि हर कार्यकर्ता के साथ विश्वासघात है। मुझे लगता है कि पार्टी ने हमारे साथ अन्याय किया है।