ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मटॉप खबरेंस्लाइडर

CG में लड़की का सिर-कलाई काटकर नदी में डाला: थैले में मिले बॉडी पार्ट्स और कपड़े, आखिर किसने खेली खूनी की होली ?

Girl head and wrist cut off and thrown into river in CG: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव नदी में एक युवती के शव के टुकड़े मिले हैं। किसी ने शव को काटकर नदी में फेंक दिया है। प्लास्टिक के थैले में कटा हुआ सिर, कलाई का हिस्सा और एक पंजा के साथ लंबे बाल मिले हैं। 15 दिन बीत जाने के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई है।

सीएसईबी पुलिस के मुताबिक फोरेंसिक टीम ने थैले से लंबे बाल, इनर-वियर और एक टी-शर्ट बरामद की है। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिए हैं। साथ ही युवती की पहचान के लिए आसपास के जिलों में मुनादी कराई जा रही है।

अब जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 20 जनवरी को कुछ बच्चे हसदेव नदी में मछली पकड़ने आए थे। उन्हें पुराने फिल्टर हाउस के पास एक थैला मिला। उन्हें लगा कि नारियल बांधकर फेंका गया है। जब उन्होंने थैला खोला तो उसमें से तेज गंध आ रही थी।

इस दौरान कुछ और लोग बच्चों के पास आ गए। जब उन्होंने बैग खोलकर देखा तो उसमें लड़की के शरीर के टुकड़े मिले। सिर और शरीर के अंग काले-मैरून रंग के कपड़े में लिपटे हुए थे। बैग में गुलाबी रंग का टॉप और इनरवियर भी मिला।

शरीर के अंग डेढ़ से दो महीने पुराने हो सकते हैं

इस दौरान घबराए लोगों ने तुरंत सीएसईबी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से लड़की के शव के अंगों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को आशंका है कि शव के अंग करीब डेढ़ से दो महीने पुराने हो सकते हैं।

शव की पहचान के लिए मुनादी कराई जा रही है

पुलिस के मुताबिक, शव के अंग काफी सड़ी-गली हालत में हैं। ऐसे में शव की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में मुनादी कराई जा रही है। पुलिस ने कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और कोरबा जिले के लोगों से अपील की है।

पुलिस ने कहा कि जिन लोगों की महिला रिश्तेदार पिछले 3-4 महीने से लापता हैं, वे सीएसईबी पुलिस चौकी में संपर्क करें। साथ ही कोटवार के माध्यम से मुनादी भी कराई गई है।

कपड़ों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सिर कटी लाश और शरीर के अन्य अंगों के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। शव के टुकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने बेरहमी से हत्या की है।

पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से आसपास के सभी जिलों में सूचना प्रसारित कर दी गई है। खास तौर पर सरगुजा और बिलासपुर संभाग में गुम हुई लड़कियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

What's your reaction?

Related Posts