ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

CBI अधिकारी बनकर 1 करोड़ की ठगी: CG में घोटाले की जांच का हवाला देकर धोखाधड़ी, जानिए कैसे लगाया चूना ?

Fraud Of Rs 1 Crore By Posing As CBI Officer In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने एक एनआरआई के पिता को सीबीआई अधिकारी बनकर फोन किया। उसने बैंक में घोटाले की जांच का हवाला देकर खाते की डिटेल ले ली। उसमें से एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। मामला भिलाई थाना क्षेत्र का है।

Fraud Of Rs 1 Crore By Posing As CBI Officer In Chhattisgarh: सेक्टर 10 रोड 23 क्वार्टर 15 ए भिलाई निवासी सुखदेव सिंह (48 वर्ष) ने भिलाई नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह अमेरिका में एक निजी कंपनी में काम करता है। उसके पिता सुखचैन सिंह भुई (77) बीएसपी से रिटायर हैं और अपनी मां के साथ सेक्टर 10 भिलाई स्थित मकान में रहते हैं।

मोबाइल पर आया वॉट्सऐप कॉल

पिता ने बताया कि 24 मई 2024 को उसके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उन्होंने बताया कि जिस बैंक में उनका खाता है, उसमें धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इसलिए वे सभी बैंक खातों की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने अपने पिता से बैंक डिटेल मांगी और कहा कि उनके खाते की जांच और सत्यापन करना है। इसके बाद 1 जून 2024 से 13 अगस्त 2024 के बीच कुल सात अलग-अलग किश्तों में उन्होंने अपने पिता से आरटीजीएस के जरिए अपने खाते में 1 करोड़ 90 हजार रुपए जमा करवा लिए।

इस तरह उनके खाते में एक करोड़ से ज्यादा की रकम आ गई

सुखचैन सिंह ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले ने उनसे कहा कि उनके बैंक खाते की जांच करनी है। खाते में मौजूद रकम की जांच करने के बाद वे आगे की जांच करेंगे। फोन करने वाले की बातों पर विश्वास करके सुखचैन ने 1 जून 2024 को एक्सिस बैंक शाखा डुमरांव में 400000 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए।

7 जून को एक्सिस बैंक शाखा डुमरांव के खाते में 9 लाख 90 हजार रुपये और एचडीएफसी बैंक के खाते में 20 लाख रुपये, 24 जून को एचडीएफसी बैंक में 15 लाख रुपये, 9 जुलाई को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक भरूच के खाते में 20 लाख रुपये, 31 जुलाई को एचडीएफसी बैंक के खाते में 20 लाख रुपये और 13 अगस्त 2024 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Fraud Of Rs 1 Crore By Posing As CBI Officer In Chhattisgarh: अमेरिका से बेटा लौटा तो पिता ने बताई बात सुखदेव सिंह ने बताया कि जब वह अमेरिका से भारत आया और घर पहुंचा तो उसके पिता ने उसे ठगी की जानकारी दी। इसके बाद वह मामला दर्ज कराने थाने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's your reaction?

Related Posts