ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में फोर्स ने 5 नक्सली मार गिराए: मारे गए नक्सलियों में 2 महिलाएं भी, लाशों के पास कई हथियार बरामद

Force killed 5 Naxalites in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को फोर्स ने 2 महिला नक्सली समेत 5 नक्सलियों को मार गिराया है। घटनास्थल से पांचों के शव के साथ SLR और राइफल बरामद किए गए हैं। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। घटना मद्देड़ इलाके के बन्देपारा क्षेत्र की है।

बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों को रविवार सुबह से जवानों ने घेर रखा था। सुबह से बंदेपारा-कोरंजेड़ के जंगल में शाम 3-4 बजे तक रुक-रुककर फायरिंग चली।

जवानों ने राइफल और BGL बरामद किया

बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक SLR राइफल, 12 बोर बंदूक, 2 सिंगल शॉट बंदूक, एक BGL लॉन्चर, 1 देशी बंदूक (भरमार) के साथ विस्फोटक, नक्सल साहित्य और नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

नक्सलियों ने जवानों पर की फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल पार्क एरिया के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों को माओवादियों के कोर इलाके में ऑपरेशन के लिए निकाला गया था।

वहीं जवान मौके पर पहुंचे। जहां नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की।

What's your reaction?

Related Posts