Father of three children committed suicide by hanging in Korba: कोरबा में मजदूरी करने वाले एक ग्रामीण का शव उसके ही घर के कमरे में फंदे से लटका मिला. जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो हाहाकार मच गया। आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
दरअसल, 36 वर्षीय त्रिलोक गेंदले गोढ़ी का रहने वाला था, जो 15 दिन पहले पंजाब से कोरबा अपने गृह ग्राम गोढ़ी आया था, जिसका शव उसके ही कमरे के अंदर म्यार पर लटका हुआ मिला। मृतक के बड़े भाई विष्णु कुमार गेंदले ने बताया कि त्रिलोक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। पिछले दो साल से दोनों पति-पत्नी पंजाबी ईंट भट्टे पर काम करने जा रहे थे.
पंजाब में पत्नी ने आत्महत्या की, गांव में पति ने आत्महत्या की
इस साल भी वह काम के सिलसिले में पंजाब गया था. मृतक के तीन बच्चे हैं। एक लड़का और दो लड़कियाँ. बताया जा रहा है कि लड़का साथ गया था. दोनों बच्चियां अपनी मौसी के पास रहती हैं। दोनों अभी छोटे हैं. त्रिकोल 15 दिन पहले पंजाब से अकेले अपने गांव आया था। उनकी पत्नी पंजाब में ही हैं. पिता के आने के बाद उसकी बड़ी बेटी अपनी मौसी के घर से गोढ़ी लौट आयी है.
बेटी ने पिता को फांसी पर लटका देखा
गुरुवार सुबह 11 बजे उनकी बेटी खाना बना रही थी। इस दौरान शयनकक्ष बंद मिला। जब उसकी बेटी ने देखा तो उसके पिता फंदे से लटक रहे थे। इसके बाद बेटी ने शोर मचाना शुरू किया तो परिजन आ गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
मामले की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है।