ब्रेकिंग खबरें

जुर्मटॉप खबरेंस्लाइडर

BIG BREAKING: दिल्ली में ED की टीम पर हमला, असिस्टेंट डायरेक्टर जख्मी, जानिए किस केस में छापेमारी करने गई थी टीम ?

ED Team Attacked: ED team attacked in Bijwasan, Delhi: गुरुवार को दिल्ली के बिजवासन में ईडी की टीम पर हमला हुआ। साइबर क्राइम मामले की जांच करने गई टीम पर आरोपियों ने हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया। ईडी अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एफआईआर दर्ज

आज सुबह जब ईडी की टीम पीपीपीवाईएल साइबर ऐप फ्रॉड मामले से जुड़े अशोक शर्मा और उनके भाई के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। एफआईआर के मुताबिक जब टीम छापेमारी कर रही थी, उस समय उन पर हमला किया गया।

ईडी के सहायक निदेशक घायल

छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हुए हमले में ईडी के सहायक निदेशक घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि जब ईडी की टीम पर हमला हुआ।

उस दौरान एक आरोपी इसका फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले ईडी की टीम की सुरक्षा बढ़ाई और फिर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

What's your reaction?

Related Posts