Mahadev Satta App Case: महादेव सत्ता ऐप के मास्टरमाइंड दीपक नेपाली को छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. दीपक पिछले एक साल से लूट और अपहरण के मामले में भी फरार चल रहा था. आरोपियों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) भी लगाया गया. सौरभ चंद्राकर समेत दो प्रमोटरों को दुबई में निगरानी में रखा गया है.
दीपक नेपाली दुबई में बैठे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के सीधे संपर्क में था। उन्होंने अपने दम पर देश के विभिन्न राज्यों में कई पैनलों का संचालन किया। इस काम में उन्होंने अपने भाई लोकेश नेपाली और अन्य करीबी दोस्तों को भी लगाया था.
दुर्ग पुलिस और क्राइम ब्रांच कई महीनों से दीपक की तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसके कई ठिकानों और घरों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह वैशाली नगर थाना इलाके में अपने घर पर देखा गया है.
दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने क्राइम ब्रांच की टीम को सक्रिय किया. टीम ने बिना किसी देरी के उसे गिरफ्तार कर लिया. दीपक नेपाली के खिलाफ सुपेला, वैशाली नगर और कैंट समेत अन्य पुलिस स्टेशनों में ऑनलाइन सट्टेबाजी, लूट, अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
खुद को बीजेपी नेता बताता है
दीपक नेपाली पेशेवर गुंडा है, लेकिन खुद को बीजेपी नेता बताता है. वह बीजेपी का चुनाव चिन्ह लगी कार में घूमते हैं. उसका भाई लोकेश नेपाली ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में कई बार जेल जा चुका है। जब यह अफवाह फैली तो बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर दबाव बनाया और इसके बाद पुलिस ने दीपक नेपाली को गिरफ्तार कर लिया.